सतनाम सिंह(सिरसा): रूस-युक्रेन युद्ध की मार छात्रों पर पड़ रही है। हालांकि, युक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र कोर्स बीच में छोड़कर वापिस लौट चुके हैं। लेकिन अब उन्हें कोर्स पूरा होने की चिंता सता रही है। किसी छात्र का एक माह का कोर्स बाकी था तो किसी का एक साल का। किसी ने कोर्स शुरू ही किया था। युद्ध के बीच सभी को जान बचाकर वापस लौटना पड़ा। छात्रों को कोर्स पूरा करने के लिए अब कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा। इसी के चलते छात्र अब कभी सांसद सुनीता दुग्गल से मुलाकात करते हैं तो कभी जेजेपी नेता अजय सिंह चौटाला से।
सिरसा जिला के छात्रों ने एकत्रित होकर उपायुक्त डा. अजय सिंह तोमर से मुलाकात की। उन्हें मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौैंपा और अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में दाखिला दिलवाकर उनका कोर्स पूरा करवाने की मांग की है। उपायुक्त ने सरकार से ओर से आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस विषय पर पॉलिसी बनाकर युक्रेन के लौटे छात्रों के वैल्फेयर में कार्य किया जाएगा।
उपायुक्त डा. अजय सिंह तोमर ने बताया कि युक्रेन के लौटे छात्रों का प्रतिनिधि मंडल उनसे मिले हैं। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उन्हें दिया गया है। छात्रों का कहना है कि युक्रेन में कोर्स बीच में छोड़कर लौटे हैं, ऐसे में अब देश के कालेज में उनका कोर्स पूरा करवाया जाए।
छात्रा प्रगति व मानसी ने बतााया कि देशभर के कई राज्यों की सरकार छात्रोें के साथ बैठक कर उनकी समस्या का समाधान करवा रही हैं।
सरकार उनकी मदद करे और उनकी मेडिकल की पढ़ाई पूरी करवाए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
