सड़कों पर उतरी इनेलो उम्मीदवार मोनिका कपूर राठी, बाजारों में की वोट की अपील, कही ये बातें

Khabar Hindi : सड़कों पर उतरी इनेलो उम्मीदवार मोनिका कपूर राठी, वोट की अपील,

हरियाणा, (योगेंद्र सैनी): नगर निकाय चुनाव में इनेलो का चुनाव प्रचार लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। आज इनेलो उम्मीदवार मोनिका कपूर राठी ने बहादुरगढ़ के बाजारों की सड़कों पर उतर कर दुकानदारों से वोट की अपील की। साथ ही उन्होंने आश्वासन भी दिया कि बाजारों में महिलाओं और दुकानदारों को टॉयलेट्स नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। वह इस समस्या का समाधान चेयर पर्सन बनने के 1 महीने के भीतर ही कर देंगी।

मोनिका राठी का कहना है कि उन्होंने पार्षद रहते हुए अपने वार्ड में ढेरों विकास कार्य करवाए हैं। लेकिन उन्हें विकास कार्य करवाने के लिए एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे। आम लोगों को भी अपनी समस्याओं के लिए विभिन्न विभागों के दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं। तो ऐसे में वे एक शिकायत केंद्र बनाएंगी। जहां आदमियों की विभिन्न विभागों से संबंधित समस्या का समाधान एक ही जगह किया जाएगा।

इनेलो उम्मीदवार मोनिका राठी के पति कपूर राठी भी भीषण गर्मी में मोनिका राठी के लिए जनसमर्थन जुटाने के लिए पसीना बहा रहे हैं। दुकानदारों की समस्याओं के समाधान के लिए कपूर राठी का कहना है कि जब उनकी पत्नी चेयर पर्सन बनेगी तो बाजारों में सफाई की व्यवस्था बेहतर ढंग से की जाएगी। गलियां नालियां साफ करने का काम करवाया जाएगा। इतना ही नहीं बाजारों में चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

 

Read Also – पाकिस्तानी नागरिक सहित लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी ढेर

 

वहीं इन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के लिए सिटी थाने में कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। ताकि चोरों को आसानी से पकड़ा जा सके। कपूर राठी का कहना है कि पिछले कई सालों से तिब्बत मार्केट बहादुरगढ़ में लगती है। जो यहां के स्थानीय दुकानदारों के मुकाबले ज्यादा कमाई करके चली जाती है। इस मार्केट पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा ताकि यहां के स्थानीय दुकानदारों की रोजी-रोटी खतरे में ना पडे।

आपको बता दें कि, इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी बहादुरगढ़ से दो बार विधायक रह चुके हैं। इतना ही नहीं वे नगर पालिका के दो बार चेयरमैन भी रहे हैं। नफे सिंह राठी का मजबूत वोट बैंक बहादुरगढ़ शहर में है ।जिसका फायदा मोनिका राठी को मिलने वाला है। नफे सिंह राठी ने भी मोनिका के साथ बाजारों मैं दुकानदारों से वोट की अपील की। नफे सिंह राठी का कहना है कि बहादुरगढ़ नगर परिषद देश की पहली ऐसी नगर निकाय है। जहां पर कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर घोटाले किए हैं।

मालूम हो कि, शहर में पिछले कार्यकाल में 27 सौ करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जाने की बात कही जा रही है। नफे सिंह राठी ने बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं से महज 700 करोड रुपए का हिसाब किताब देने की मांग की है। क्योंकि विकास कार्यों के नाम पर सिर्फ घोटाले ही किए गए हैं। बाजारों में गंदगी का आलम है। जबकि नगर परिषद रोजाना करीब 12 लाख रुपए सफाई पर खर्च कर रही है । नफे सिंह राठी ने कहा कि मोनिका कपूर राठी के चेयर पर्सन बनने के बाद घोटाले बाजों से घोटालों का हिसाब किताब लिया जाएगा और भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसी जाएगी।

बहादुरगढ़ में निकाय चुनाव के रण में उतरे तमाम उम्मीदवार अपनी जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। 19 जून को बहादुरगढ़ के करीब 133000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अब देखना यह होगा कि बहादुरगढ़ नगर परिषद का अध्यक्ष पद किसे मिलता है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *