(प्रदीप कुमार): उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग से 17 दिन बाद सुरक्षित निकाले गए मजदूरों से पीएम मोदी ने बातचीत की है।पीएमओ की ओर से जारी इस वीडियो में पीएम मोदी बचाये गए श्रमिकों से भावुक अंदाज में बातचीत करते हुए नज़र आये है।मंगलवार देर रात बचाए गए मजदूरों के साथ अपनी फोन पर बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि इतने दिनों तक खतरे में रहने के बाद सुरक्षित बाहर आने पर मैं आपको बधाई देता हूं। यह मेरे लिए खुशी की बात है। मैं इसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। ईश्वर की कृपा है कि आप सभी सुरक्षित हैं।इस बातचीत के दौरान बचाये गए श्रमिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि टनल में फसने के बावजूद 41 मजदूरों ने सुबह की सैर और योग का अभ्यास करके अपना उत्साह बनाए रखा।इस दौरान बिहार के रहने वाले युवा इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के सबा अहमद ने प्रधान मंत्री को बताया कि वो कई दिनों तक सुरंग में फंसे रहे, लेकिन उन्हें कोई डर या घबराहट महसूस नहीं हुई।
Read also-2024 लोकसभा चुनाव से पहले मोदी कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले . अनुराग ठाकुर ने दी ये जानकारी ?
टनल से बचकर आये श्रमिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बचाव टीमों की सराहना की।एक श्रमिक ने कहा कि हमें चिंता करने की कोई बात नहीं थी, क्योंकि जब सरकार विदेशों में भारतीयों को बचा सकती है,तो हम देश के भीतर ही थे।इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी से उत्तराखंड के एक फोरमैन गब्बर सिंह नेगी ने बात की। पीएम मोदी ने कहा कि गब्बर सिंह मैं आपको विशेष रूप से बधाई देता हूं।
मुझे मुख्यमंत्री धामी रोजाना बताते थे। आप दोनों लोगों ने अच्छी लीडरशिप दिखाई है।वही मंगलवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में भी पीएम मोदी ने टनल ऑपरेशन पर नजर बनाये रखी।आज केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कैबिनेट बैठक के दौरान उत्तराखंड टनल के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। पीएम इस दौरान भावुक भी हो गए।प्रधानमंत्री मोदी ने बचाव अभियान से जुड़े लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
