गन्ने का रेट बढाने को लेकर बनाई गई कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपी गई रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गन्ने के रेट में बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए किसानों को राहत प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 372 रूपये इस वर्ष का गन्ने का रेट रहेगा, अगले साल भी हम गन्ने का रेट बढ़ाएंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गन्ने की कीमतों में वृद्धि करके किसानों को बडी राहत दी है। आपको बता दे कि किसान गन्ने का रेट बढाने के लिए पिछले काफी दिनों से संघर्ष कर रहे थे।
हाल ही में किसानों का संघर्ष और भी जोर पकड़ने लगा था। गन्ने का रेट बढाने को लेकर बनाई गई कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपी गई रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गन्ने के रेट में बढ़ोतरी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विधानसभा में हमने गन्ने के रेट का सुझाव देने के लिए कृषि मंत्री की अध्यक्षता में कमेटी बनाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 372 रूपये इस वर्ष का गन्ने का रेट रहेगा, अगले साल भी हम गन्ने का रेट बढ़ाएंगे।
Read also: 2300 साल पुरानी मिली ममी, लोग देख कर रह गए दंग
उन्होंने कहा कि करनाल, पानीपत मिल की हमनें क्षमता बढ़ाई है, हम कोशिश करेंगे कि चीनी की रिकवरी भी बढ़े। उन्होंने कहा कि शाहबाद, यमुनानगर में हमने एथेनाल प्लांट , नारायणगढ़ में पावर प्लांट लगाकर मिलों को अपग्रेड किया। मुख्यमंत्री ने गन्ना किसानों से अपील की है कि किसान अपना गन्ना लेकर मिलों में जाए ताकि कल से विधिवत मिल शुरू हो सकें।
वही मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्दी की वजह से सरसों की फसल का नुकसान हुआ है और पांच तारीख से हम इसकी रेगुलर गिरदावरी कराएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पटवारियों का पे स्केल एक ग्रेड अपग्रेड कर 32100 किया है।
तो वही यमुनानगर में सीएम खट्टर की तरफ से बढ़ाए गए गन्ने के दामों को लेकर किसानों ने प्रतिक्रिया भी दी है जिसमें उन्होने सरकार के फैसले पर नाराजगी जताई है। सभी शुगर मिलो के बाहर किसानों का धरना जारी रहेगा। किसानों ने कहा कि सीएम ने ऊंट के मुंह में जीरा देने वाली बात की है। उन्होंने कहा कि किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। किसान गन्ने का रेट 450 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग कर रहे है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
