अमन पांडेय : शाहरुख खान ने सिध्दार्थ आनंद की फिल्म पठान से 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाडिया और आशुतोष राणा भी वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। सलमान खान के भी फिल्म में भी दिखाई देंगे क्योंकि वॉर भी टाइगर और पठान के स्पाई यूनिवर्स से संबंधित है। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस अपना रिव्यू साझा कर रहे हैं और फैंस से गुजारिश कर रहे हैं फिल्म का स्पॉयलर लीक ना करें।
सिनेमागर में पुलिस बल की तैनाती
पठान फिल्म का विरोध करने बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने पठान मूवी को नहीं दिखाने की मांग की और इसे हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ बताया। वहीं विरोध की आशंका को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती सिनेमाघर के बाहर की गयी थी।
Read also:मिस्त्र मे मिला 2300 साल पुरानी ममी, लोग देख कर रह गए दंग
बिहार में पठान पर बवाल
पठान फिल्म आज यानी बुधवार को रीलिज हो गयी। इस बीच कई जगहों पर सिनेमाघरों में इसका विरोध भी देखने को मिल रहा है। बिहार के भागलपुर में इस फिल्म का जोरदार विरोध देखने को मिल रहा है। वहीं बुधवार को फिल्म शुरु होने से ठीक पहले बजरंग दल के सदस्यों ने सिनेमाघर के मुख्य द्वार पर धरना दिया और नारेबाजी की ।