Congress vs BJP Lok Sabha Chunav: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि वो अशोक गहतोत के बेटे वैभव के लिए 100 फीसदी प्रचार करेंगे जो जालौर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।नई दिल्ली में पीटीआई मुख्यालय में संपादकों के साथ बातचीत में सचिन पायलट ने कहा कि 2004 के चुनाव का दोहराव बहुत चर्चा में है जब एनडीए के ‘इंडिया शाइनिंग’ अभियान के बावजूद कांग्रेस ने चुनाव जीता था। कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि वो गर्व से कह सकते हैं कि उन्होंने कभी किसी सार्वजनिक शख्सियत के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है।
कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कही ये बात…
सचिन पायलट आगे बोलते है उन्होंने बचपन से ही ये सिखाया गया है कि चाहे कैसी भी स्थिति हो हमेशा बड़ों का सम्मान करना चाहिए।सचिन पायलट ने पिछले साल दिल्ली में हुई बैठक को याद किया जब वो पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व काग्रेंस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठे थे।उन्होंने कहा, “मुझसे माफ करने और आगे बढ़ने के लिए कहा गया था, मैंने बिल्कुल वैसा ही किया, यही पार्टी और राज्य के लिए समय की मांग थी।”
Read also-Fake Medicines! कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली दवा, इस तरह करें दवा की पहचान
वैभव गहलोत के लिए प्रचार करने के लिए 100 फीसदी जाऊंगा – सचिन पायलट
“पिछली बार (2019 के चुनावों में) जब मैं राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष था, मैंने दिल्ली से उनके (वैभव गहलोत) टिकट को अंतिम रूप देने के लिए दबाव डाला था, मैं उनके नामांकन के लिए गया था। वे उस समय चुनाव नहीं जीत सके लेकिन मैंने उनके लिए प्रचार किया था इस बार वे दूसरी सीट जालौर से लड़ रहे हैं। मैं इस बार भी उनके लिए प्रचार जरूर करूंगा।कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने केेंद्र सृरकार पर टिप्णणी करते हुए विपक्षी गठबंधन की चुनावी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में INDIA अलायंस की पार्टियां अलग-अलग लड़ें या मिलकर, फायदा गठबंधन का ही होगा।