Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली मंगदू और माडवी हितेश समेत 12 पुरुष और पांच महिलाएं मारी गई हैं। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया, “इस मुठभेड़ में पांच महिला नक्सलियों समेत 12 नक्सली मारे गए हैं। मारे गए माओवादियों में कोंटा क्षेत्र के सामुदायिक प्रभारी वेट्टी मंगदू, कोंटा क्षेत्र के सामुदायिक सचिव माडवी हितेश और अन्य कोंटा क्षेत्र के माओवादी शामिल हैं। Sukma:
Read also- दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर के साथ छाया रहेगा घना कोहरा, IMD ने येलो अलर्ट किया जारी
पुलिस ने मुठभेड़ वाली जगह से एके-47, इंसास और सेल्फ-लोडिंग राइफलों समेत भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं।मंगदू और हितेश कई माओवादी घटनाओं में शामिल थे, जिनमें पिछले साल जून में कोंटा क्षेत्र में हुआ आईईडी विस्फोट भी शामिल है। Sukma:
Read also- Indore: इंदौर में दूषित पानी का कहर, भागीरथपुरा इलाके में बढ़े उल्टी और दस्त के मरीज
जिसमें तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (कोंटा) आकाश राव गिरेपुंजे शहीद हो गए थे।नौ जून को डोनड्रा गांव के पास एक पत्थर की खदान में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक आईईडी के विस्फोट में गिरेपुंजे की मौत हो गई और दो अन्य पुलिस अधिकारी घायल हो गए। Sukma:
