गुरमीत राम रहीम मामले में जेल अधीक्षक रहे सुनील सांगवान पर पैरोल मामले में लगे रहे आरोपों का दिया जवाब

Sunil Sangwan: Sunil Sangwan, who was the jail superintendent in the Gurmeet Ram Rahim case, responded to the allegations made against him in the parole case

Sunil Sangwan: रोहतक जेल के अधीक्षक रहते गुरमीत राम रहीम को 6 बार पैरोल देने के लग रहे आरोपों को लेकर दादरी से BJP प्रत्याशी व पूर्व जेल अधीक्षक सुनील सांगवान ने खुलकर जवाब दिये। कहा है कि उनके कार्यकाल के दौरान 3 बार राम रहीम की पैरोल रिजक्ट करने की सिफारिश की थी। रही बात 6 बार पैरोले देने की, उस बारे डिविजनल कमिश्नर द्वारा संज्ञान लिया जाता है और उनके द्वारा ही पैरोल देने का प्रावधान है। जेल अधीक्षक के रूप में सामान्य प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाता है। वहीं विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने व दादरी से चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर कहा कि विनेश खिलाड़ी के रूप में देश की बेटी है। विनेश अब कांग्रेसी हो गई है, अगर व निर्दलीय चुनाव मैदान में आती तो बेहतर होता।

Read Also: अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी को लेकर AAP ने बीजेपी ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

बता दें कि चरखी दादरी से BJP द्वारा पूर्व जेल अधीक्षक सुनील सांगवान को उम्मीदवार बनाने के बाद पहली बार वे घर लौटे और उनका अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया है। बौंद कलां मंदिर में पहुंचकर सुनील ने माथा टेका और काफिले के साथ दादरी अपने निवास पर पहुंचे। बता दें कि सुनील सांगवान पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के बेटे हैं और कुछ दिन पहले ही जेल विभाग से VRS लेकर BJP ज्वाइन की थी और BJP  ने उनको दादरी से उम्मीदवार बनाया है।

Read Also: हिमाचल प्रदेश में अवैध मस्जिद को लेकर मचा सियासी बवाल, सड़कों पर उतरे लोग, गरमाई सियासत

इसके साथ ही आपको बता दें कि सुनील सांगवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि BJP से उम्मीदवार की घोषणा के बाद मेरी जीत देखकर विपक्ष द्वारा राम रहीम का मामला गलत रूप से पेश कर रहे हैं। विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने व दादरी से चुनाव लड़ने की संभावना पर कहा कि विनेश छोटी बहन है और उनका सम्मान करते हैं। विनेश खिलाड़ी के रूप में देश की बेटी रही हैं और अब कांग्रेसी हो गई हैं। वहीं पिता सतपाल सांगवान के दल बदलू के आरोपों पर कहा कि उनकी हमेशा दादरी के विकास की सोच रही है। विकास को लेकर ही हलके का प्रतिनिधित्व करते हुये विकास करवाया है। इस बार भाजपा की टिकट से वे जीत का रिकार्ड बनायेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *