बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लगातार रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती के खिलाफ जांच जारी है। अब रिया और उनके भाई शोविक के ड्रग्स केस से जुड़े होने पर NCB ने मुंबई में उनके घर पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक एनसीबी की टीम सुबह करीब 6:30 बजे रिया चकवर्ती के घर पहुंची, NCB के 5 सदस्यों की टीम रिया के घर के अंदर गई है। इस दौरान NCB की टीम के साथ मुंबई पुलिस की भी टीम रिया के घर पर मौजूद है। रिया के घर में सर्च ऑपरेशन जारी है।
रिया के घर पर मोबाइल, लैपटॉप, कार सहित बाकी चीजों की भी तलाशी ली जा रही है। एनसीबी की ओर से ये एक्शन शोविक और रिया के बीच ड्रग्स को लेकर चैट सामने आने के बाद लिया गया है।
रिया के अलावा सैमुअल मिरांडा के घर भी एनसीबी पहुंची हुई है और छापेमारी जारी है। रिया के घर पर एनसीबी के जाइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है। समीर वानखेड़े पहले भी फिल्मी दुनिया और ड्रग्स के कनेक्शन पर काम कर चुके हैं। इस अधिकारी को ड्रग्स और उससे जुड़े मामलों में एक्सपर्ट माना जाता है। 2004 बैच के आईपीएस समीर की पहली पोस्टिंग मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी के रूप में हुई। फिर उन्हें आंध्र प्रदेश और दिल्ली भी भेजा गया। समीर वानखेड़े के नेतृत्व में ही पिछले दो साल में करीब 17 हजार करोड़ रुपये के ड्रग्स पकड़े गए हैं।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पिता ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस केस में वो मुख्य आरोपी हैं और उन्होंने ही खुलासा किया था कि सुशांत ड्रग्स लेते थे। रिया के अलावा गोवा के होटल कारोबारी गौरव आर्या भी हैं। आर्या से रिया और उनके भाई शौविक संग हुए पैसे के लेनदेन पर सवाल पूछे जा रहे हैं। रिया संग उनकी चैट्स भी वायरल हैं जिनमें दोनों ड्रग्स पर बात कर रहे हैं। सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा का नाम भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में कई बार सामने आया। सुशांत के पिता ने जो एफआईआर दर्ज कराई है, उसमें मिरांडा का भी नाम है। इसके अलावा मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर भी वह शक के घेरे में हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

