हरियाणा में चुनाव की तारीख बदलने पर सस्पेंस कायम, चुनाव आयोग की बैठक के बाद बदल सकती है वोटिंग की तारीख

Haryana Election 2024:

Haryana Election 2024: चुनाव आयोग ने हरियाणा में चुनाव तारीख बदलाव पर अब तक फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया है। जानकारी के मुताबिक आज हुई चुनाव आयोग की बैठक में चुनाव आयोग ने चुनावी तारीख में बदलाव की बीजेपी इकाई की मांग को लेकर चर्चा की है, हालांकि इस पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।चर्चा है कि चुनाव आयोग ने आज भी बैठक में हरियाणा चुनाव तारीख को आगे बढ़ाने या पीछे हटाने जैसे विकल्प और उसके असर पर विचार किया है।राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण के मतदान 25 सितंबर के साथ भी हरियाणा में चुनाव की नई तारीख पर बात बन सकती है।साथ ही 7 या 8 अक्टूबर को भी चुनाव कराए जाने की अटकलें लगाई जा रही है।

Read Also: केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मीडिया जनता को गुमराह कर रहा है

इससे पहले बीजेपी हरियाणा इकाई ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर एक अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को कुछ समय के लिए टालने का अनुरोध किया है।प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख कर ये मांग की है।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पत्र में चुनाव तिथि से पहले और बाद में छुट्टियों का हवाला देते हुए कहा है कि इससे मतदान प्रतिशत कम हो सकता है।वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बीजेपी की आलोचना करते हुए दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी चुनाव का सामना करने से डर रही है क्योंकि उसे हार का आभास हो गया है।हालांकि बीजेपी का कहना है कि एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की तारीख से पहले सप्ताह के अंत पर छुट्टी है और उसके बाद कुछ छुट्टियां हैं, जिससे मतदान प्रतिशत प्रभावित हो सकता है।दरअसल बीजेपी को अंदेशा है कि शहरी मतदाता छुट्टियां बिताने इधर-उधर हो सकता है ऐसे में पार्टी के कोर वोटर्स का मतदान प्रभावित हो सकता है।

Read also-International Lottery Day: आज मनाया जा रहा अंतर्राष्ट्रीय लॉटरी दिवस, जानें भारत में कब से हुई इसकी शुरुआत ?

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *