Maharashtra News: उत्तराखंड के ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने सोमवार को उद्धव ठाकरे से मुंबई में उनके घर पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख राजनैतिक ‘विश्वासघात’ का शिकार हुए हैं।
Read also-नए कानून लोगों के जीवन को बनाएंगे आसान,केंद्रीय मंत्री मेघवाल बोले- न्याय प्रक्रिया में आएगी तेजी
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद,शंकराचार्य ने कहा हम सब लोग हिन्दू धर्म के सनातन धर्म के पालन करने वाले लोग हैं। हमारे यहां पुण्य-पाप की भावना बताई गई है। सबसे बड़े पाप गौ घात आदि बताए गए हैं, लेकिन उससे भी बड़ा घात विश्वासघात बताया गया है। आपके जो उद्धव ठाकरे जी हैं, इनके साथ विश्वासघात हुआ है और इसी बात की पीड़ा बहुत सारे लोगों के मन में है। तो आज हम यहां उनके अनुरोध पर आए।
Read also-T20 World Cup में हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में हड़कंप, PCB ने घटाई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की मियाद
उन्होंने स्वागत किया हमने उनसे यह कहा है कि हम सब के मन में इस बात की पीड़ा है कि आपके साथ विश्वासघात हुआ, जब तक पुनः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आप विराजमान नहीं हो जाते तब तक हम लोगों के मन का यह जो दर्द है पीड़ा है यह दूर नहीं हो सकती है तो उन्होंने कहा है कि जैसा आप लोगों का आशीर्वाद होगा हम करेंगे।अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने ये भी कहा कि जनता का अनादर करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा, ”जनता जिसके लिए बहुमत देती है, उसे उसके समय तक के लिए बनाए रखना चाहिए. बीच में सरकार को तोड़ देना और जनमत का अनादर करना अच्छी बात नहीं है. हमें राजनीति से लेना देना नहीं है लेकिन विश्वासघात को पाप बताया गया है. इस बारे में कौन बोलेगा? क्या राजनेता बोलेगा? इस पर तो कोई धर्माचार्य ही बोलेगा
