अमन पांडेय: हर साल की तरह देश 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाता है। यह दिन स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है । जो भारतीय इतिहास के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक थे। यह वर्ष 1984 की बात है जब भारत सरकार ने इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में घोषित किया था और राष्ट्र इसे 1985 से हर वर्ष मना रहा है। स्वामी विवेकानंद देश की सबसे महान आध्यात्मिक शख्सियतों से मे से एक थे। उनहोंने भारतीय संस्कृति को पूरे विश्व में एक अलग पहचान दिलाई और दुनिया को भारतीयता का मतलब समझाया। Rashtriya Yuva Diwas 2023
स्वामी विवेकानंद युवावों के लिए एक प्रेणांश्रोत है उनका पूरा जीवन युवाओं के लिए एक शिक्षा हैं। उनके जन्म दिन के मौके पर आपको बतायेंगे महिलाओं के उत्थान के लिए दी गई उनकी ये सीख।
Read also:भारत में खुलने वाला है पहला Apple Store
महिलाओं के उत्थान लिए सीख
एक बार की बात है , एक समाज सुधारक विवेकानंद के पास गए और उनसे पूछा , यह बहुत अच्छा है कि आप महिलाओं के उत्थान में विश्वास करते हैं । मैं भी करता हूं आप मुझे बताएं कि महिलाओं के उत्थान के लिए मैं क्या करुं ?इस सवाल के जवाब में विवेकानंद ने कहा, आपको उनके बारे में कुछ नहीं करना है। बस उन्हें अकेला छोड़ दो ।उन्हें जो करना है वो खुद करेंगी । यही सबसे जरुरी बात है । ऐसा नहीं है कि पुरुष को स्त्री सुधारने की जरुरत है । अगर वह यह सोच छोड़ दे तो महिलाएं वही करेंगी जो उनके लिए बेहतर है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

