Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में चल रहे CM अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। तीस हजारी कोर्ट ने शुक्रवार को पेशी के दौरान मामले पर सुनवाई करते हुए उन्हें 4 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Read Also: Lok Sabha Election 6th Phase: आ गई मतदान की घड़ी, EVM के साथ बूथों की ओर रवाना हुईं पोलिंग टीमें
आपको बता दें, स्वाति मालीवाल केस में गिरफ्तारी के बाद आरोपी बिभव कुमार की पुलिस रिमांड का आज आखिरी दिन था, तीस हजारी कोर्ट ने शुक्रवार को हुई पेशी के दौरान विभव कुमार को बड़ा झटका देते हुए 4 दिन यानी 28 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। विभव कुमार 28 मई तक अब तिहाड़ जेल में रहेंगे।
Read Also: बैडमिंटन: पी. वी. सिंधू मलेशिया मास्टर्स के सिंगल्स मुकाबलों के सेमीफाइनल में पहुंचीं
गौरतलब है, दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के आवास पर बीते 13 मई को Swati से हुई कथित मारपीट मामले पर दिल्ली का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। बिभव कुमार के खिलाफ स्वाति मालीवाल की FIR दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया था और पुलिस रिमांड में उनसे पूछताछ हो रही थी, वहीं कोर्ट में पेशी के बाद आज उन्हें 28 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दिल्ली BJP इस मामले को लेकर लगातार AAP और CM केजरीवाल पर हमला बोल रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter