T20 2024: ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया, इंग्लैंड को मिला सुपर-8 का टिकट

T20 2024: Australia beats Scotland by 5 wickets, England gets Super 8 ticket, T20 World Cup 2024, T20 World Cup, AUS vs SCO, England in super 8, Australia Beat Scotland, Australia vs Scotland, Stoinis Fifty, Travis head Fifty, AUS vs SCO Match, #T20WC2024, #T20WorldCup, #t20cricket, #australia, #england, #scotland, #cricket, #sports, #matchday, #cricketlovers-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

T20 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को पांच विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के साथ इंग्लैंड को सुपर-एट का टिकट मिल गया। वहीं, स्कॉटलैंड का सफर खत्म हो गया। ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया पहले ही सुपर-एट में जगह बना चुका था।

Read Also: सावधान! आपका ये व्यवहार, पहुंचा रहा है आपके फेफड़ों को नुकसान, कहीं…

सेंट लूसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। स्कॉटलैंड ने पहला विकेट तीन के स्कोर पर गंवा दिया। माइकल जोंस महज दो रन बनाकर एगर का शिकार बने। दूसरे विकेट के लिए जॉर्ज मंसी ने 35 रन और ब्रैंडन मैकमुलेन ने 60 रन बनाए। उन्होंने 48 गेंद पर 89 रन की पार्टनरशिप की। तेज खेलते हुए मैकमुलेन टी20 सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। ब्रैंडन ने 26 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान दो चौके और छह छक्के जड़े।

Read Also: गंगा दशहरा के मौके पर श्रद्धालुओं ने अयोध्या की सरयू नदी में लगाई आस्था की डुबकी

कप्तान रिचर्ड बेरिंग्टन ने नाबाद 42 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की मजूबत गेंदबाजी लाइन-अप के आगे स्कॉटलैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्सवेल ने दो विकेट लिए। स्कॉटलैंड ने टी-20 विश्व कप के इतिहास में अपना सबसे बड़ा स्कोर (180/5) बनाया है। इससे पहले टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 176/5 था। उन्होंने साल 2022 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ यह स्कोर बनाया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *