DUSU Election 2023 डूसू चुनाव के लिए मतदान जारी ABVP और NSUI में सीधी टक्कर; सुरक्षा के कड़े इंतजाम..

DUSU Election 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा तीन साल बाद डूसू चुनाव कराए जा रहे हैं। डूसू चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

दिल्ली विश्वविद्यालय की दिन की पाली के छात्रों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव के लिए मतदान जारी है ।दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डीयूएसयू) चुनाव में दिन की कक्षाओं के छात्र दोपहर एक बजे तक अपना वोट डाल सकते हैं, जबकि शाम की कक्षाओं के छात्रों के पास अपना वोट डालने के लिए शाम साढ़े सात बजे तक का समय होगा।वोटों की गिनती शनिवार को होगी।

कोविड-19 –दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव पिछली बार 2019 में हुए थे। कोविड-19 के कारण 2020 और 2021 में चुनाव नहीं कराए जा सके थे। वहीं शैक्षणिक कैलेंडर में संभावित व्यवधानों ने 2022 में इसके आयोजन को रोक दिया था।इस बार छात्र निकाय चुनाव में 24 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Read also-मुंबई: गणेश उत्सव के चौथे दिन लालबाग के राजा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़

पहले चरण का मतदान समाप्त – दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर सुबह 8.30 बजे से पहली पाली का मतदान समाप्त हो गया. अब दूसरी पाली का मतदान अपराह्न तीन बजे शुरू होगा.आरएसएस से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई), सीपीआई (एम) समर्थित स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और सीपीआई-माले (लिबरेशन) से जुड़े ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने सभी चार पदों के लिए उम्मीदवार उतारे हैं।

Read also-Women Reservation Bill:महिला आरक्षण विधेयक पारित होने पर बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी का सम्मान

एबीवीपी ने 2019 दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में चार में से तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी।चुनाव में लगभग एक लाख छात्र मतदान करेंगे, जो उभरते राजनेताओं के लिए प्लेटफॉर्म के तौर पर काम करता है।डीयूएसयू दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकांश कॉलेजों और फैकेल्टी के लिए मुख्य प्रतिनिधि निकाय है। हर कॉलेज का अपना छात्र संघ भी होता है, जिसके चुनाव सालाना कराए जाते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *