T20 2024: भारत के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में हुई टी20 सीरीज में ‘इम्पैक्ट फील्डर’ का खिताब अपने हासिल किया। वाशिंगटन ने इस अवार्ड की रेस में हार्दिक पंड्या और रियान पराग को पीछे छोड़ दिया। भारत के फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने वाशिंगटन के खेल में सुधार की तारीफ की और कहा कि वो फील्ड में अलग तरह खिलाड़ी नजर आए।
Read Also: तेंदुलकर बने क्रिकेट गुरु, भारत ही नहीं अब टेक्सास में सिखाएंगे क्रिकेट का गुण
भारत ने संजू सैमसन के बेहतरीन शतक की मदद से बांग्लादेश को शनिवार को तीसरे मैच में 133 रन से हराकर सीरीज पर 3-0 से जीत दर्ज की और सीरीज में बांग्लादेश को 5-0 से क्लीनस्वीप किया। अवार्ड के नंबर वन दावेदार हार्दिक पंड्या थे। फील्ड कोच ने पंड्या की तुलना ‘टॉप गियर में फॉर्मूला वन कार से की। वहीं किसी भी मुश्किल कैच को बेहद आसान बनाने की वजह से रियान पराग दूसरे नंबर के दावेदार थे। लेकिन वाशिंगटन ने बॉर्डर लाइन पर अपनी फील्ड स्किल कके दम पर दोनों साथी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया।
Read Also: कोलकाता में महिलाओं ने सिंदूर खेला के बाद मां दुर्गा को दी विदाई
उन्होंने सीरीज में तीन तीन कैच लपके और केवल पांच रन प्रति ओवर की शानदार इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाजी की। अवार्ड के बाद वाशिंगटन संदर ने कहा, ये सचमुच हैरानी भरा लगता है। मैं जब भी मैदान पर होता हूं तो अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं। हालात कैसे भी हो, खिलाड़ी ग्राउंड पर अपना बेस्ट दे सकता है। मैं इस पुरस्कार के लिए आभारी हूं। मैं दिलीप सर और स्टाफ के दूसरे सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं। भारत अब 16 अक्टूबर को बेंगलुरू में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter