UP Politics: सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे पर लगे संगीन आरोप, सूूबे में गरमाई सियासत

UP Politics:

UP Politics: फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।पुलिस ने बताया कि अजीत प्रसाद के खिलाफ रविवार को एक व्यक्ति का अपहरण, धमकी और मारपीट करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।शनिवार को शहर कोतवाली थाने में रवि तिवारी की शिकायत के बाद इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई।

Read also-मध्य प्रदेश में ट्रेन को उड़ाने की साजिश नाकाम, लोकोपायलट की सूझबूझ से टला हादसा

पुलिस ने कही ये बात-  पुलिस ने बताया कि ये घटना कथित तौर पर शनिवार दोपहर फैजाबाद शहर में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के चौराहे के पास जमीन खरीद मामले में कमीशन को लेकर हुए विवाद के बाद हुई।एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि अजीत प्रसाद और पांच-छह दूसरे लोगों ने तिवारी पर हमला किया, धमकी दी और उनका अपहरण कर लिया।प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े अजीत प्रसाद के मिल्कीपुर सीट से उप-चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की संभावना है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस- ये सीट उनके पिता के पास थी, लेकिन उनके सांसद चुने जाने के बाद ये खाली हो गई।हालांकि, पार्टी ने उप-चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक तौर पर जारी नहीं की है।शिकायतकर्ता अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पलिया रिसाली गांव का रहने वाला है।पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि उनके बेटे के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं और मामला राजनीति से जुड़ा हुआ है।

Read also-IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट मैच में भारत की शानदार जीत से भावुक हुए फैंस, दिया बड़ा बयान

अवधेश प्रसाद ने की ये टिप्पणी –  हमारे बेटे अजीत पर जो आरोप लगा है पूरी तरह से निराधार है। मिथ्या है और राजनीति से प्रेरित है। ये सबको पता है मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र मैं जब सांसद बना तो खाली हो गया। यहां उप-चुनाव होना है। इसके लिए हमारे नेता माननीय अखिलेश यादव जी ने हमारे बेटे अजीत को सर्वसम्मत कार्यकर्ता से उम्मीदवार घोषित किया है। भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से भयभीत है और पूरी तरह से कमजोर है। उसको इस बात की जानकारी है समाजवादी पार्टी बहुत बड़े वोट से जीतने जा रही है।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *