T20: टी20 का प्रैक्टिस मैच 1 जून को भारत-बांग्लादेश के बीच, जानें शिड्यूल

T20: India will play T20 World Cup practice match against Bangladesh on June 1, T20 World Cup, India, Today's Latest News, Hindi News, Today's Breaking News, Today's Big News,

T20: आईसीसी मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में बहुत कम समय बचा है। 1 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज में आगामी T20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। T20 विश्व कप से पहले कुछ अभ्यास मैच भी खेले जाएंगे। 1 जून को अमेरिका में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम t20 विश्व कप का अभ्यास मैच खेलेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को मैच का आयोजन स्थल और समय अभी तक नहीं घोषित किया है या ऐलान किया है।

Read Also: दिल्ली- एनसीआर में अब घर खरीदना हुआ और महंगा, तीन महीने में बढ़े इतने दाम

बता दें, भारतीय टीम (Indian Team) एक जून को अमेरिका (America) में बांग्लादेश (Bangla Desh) के खिलाफ टी20 विश्व कप (T20 Wold Cup) का अभ्यास मैच खेलेगी। मैच का आयोजन स्थल और समय अभी तय नहीं किया गया है। विश्व कप में भाग ले रही 20 टीमों में से 17, 27 मई से एक जून तक अमेरिका, त्रिनिदाद और टोबैगो में अभ्यास मैच खेलेंगी। दक्षिण अफ्रीका टीम 29 मई को फ्लोरिडा में टीम के भीतर ही अभ्यास मैच खेलेगी। गत चैम्पियन इंग्लैंड और उप-विजेता पाकिस्तान के अलावा सेमीफाइनल खेलने वाली न्यूजीलैंड कोई अभ्यास मैच नहीं खेलेंगी।

Read Also: Char Dham: चारों धाम पर 31 मई तक VIP एंट्री बंद, बिना रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकेंगे दर्शन

पाकिस्तान और इंग्लैंड 22 मई से इंग्लैंड में चार मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेल रहे हैं। वहीं पाकिस्तान में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलकर कीवी टीम आठ जून को अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप का पहला मैच खेलेगी। अभ्यास मैचों को टी20 का दर्जा हासिल नहीं है लिहाजा टीमें सभी 15 खिलाड़ियों को उतार सकती हैं । वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद और टोबैगो में होने वाला मैच दर्शकों के लिए खुला होगा। टिकट राष्ट्रीय क्रिकेट सेंटर पर बने बॉक्स आफिस या टिकट्स डॉट टी20वर्ल्डकप डॉट कॉम से खरीदे जा सकेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *