T20 World Cup: न्यूयॉर्क में भारत-पाक टी20 वर्ल्ड कप मैच पर आतंकी हमले का साया, बढ़ाई गई सुरक्षा

T20 World Cup:

T20 World Cup:आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए न्यूयॉर्क की नासाऊ काउंटी में नौ जून को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले के लिए सुरक्षा-व्यवस्था कड़े कर दिए गए हैं।न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हम हर धमकी को गंभीरता से लेते हैं।

Read Also: Manipur: चक्रवात ‘रेमल’ की वजह से इंफाल में आई बाढ़, घरों में घुसा पानी

आतंकी हमले की धमकी के बाद आईसीसी भी एक्टिव है। आईसीसी ने कहा कि हर व्यक्ति की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। हम मेजबान देश के साथ मिलकर सुनिश्चित कर रहे हैं कि सुरक्षा को लेकर किसी तरह का कोई खतरा ना हो। हम सुरक्षा उपायों को लगातार मॉनीटर भी कर रहे हैं।कैथी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘विश्व कप की तैयारी में मेरी टीम फेडरल और लोकल लॉ इन फोर्स मेंट के साथ मिलकर काम कर रही है। हालांकि इस समय कोई क्रेडीबल खतरा नहीं है, मैंने न्यूयॉर्क पुलिस को सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने का निर्देश दिया है और हम निगरानी जारी रखेंगे।’’नासाउ काउंटी के पुलिस कमिश्नर पैट्रिक राइडर ने बुधवार को कहा कि इस टूर्नामेंट को लेकर अप्रैल में भी आईएसआईएस से जुड़ी धमकी मिली थी।

Read also-Jammu Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बस- सात लोगों की दर्दनाक मौत

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके बाद नौ जून को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर और धमकियां दी गईं और ऑनलाइन टेलिकास्ट होने वाले वायरल वीडियो का रेफरेंस दिया गया।रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी। उसके बाद नौ जून को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला होगा।नासाऊ काउंटी के आइसेनहावर पार्क स्टेडियम में टूर्नामेंट के आठ मैच खेले जाएंगे। इसमें भारत के तीन मैच भी शामिल हैं। भारतीय टीम एक जून को यहां बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *