Tamil Nadu Elections: कांग्रेस ने तमिलनाडु चुनाव को लेकर बनाई कमेटी, DMK से होगी बातचीत वहीं TVK को रखा बाहर

Tamil Nadu Elections

Tamil Nadu Elections: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026 की तैयारियां तेज हो गई हैं और इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने बड़ी रणनीतिक पहल की है। कांग्रेस ने डीएमके के साथ मुख्य बातचीत के लिए कमेटी गठित की है ।कांग्रेस ने एक्टर विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम टीवीके को बातचीत से बाहर रखा है।

कांग्रेस हाईकमान ने तमिलनाडु के लिए एक हाई-लेवल चुनावी कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी का मुख्य फोकस डीएमके यानी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के साथ गठबंधन को मजबूत करना और सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल करना है। लेकिन सबसे अहम बात ये कि कांग्रेस ने एक्टर विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के साथ फिलहाल मुख्य बातचीत से बाहर रखने का निर्णय लिया है।  Tamil Nadu Elections

Read Also: G20Summit: जोहानिसबर्ग में G20 शिखर सम्मेलन की हुई शुरुआत , PM मोदी हुए शामिल, कई राष्ट्र प्रमुखों से की मुलाकात

तमिलनाडु–पुडुचेरी के कांग्रेस इंचार्ज गिरीश को कमेटी अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा TNCC अध्यक्ष के. सेल्वापेरुंथगई, कांग्रेस विधायक दल के नेता एस. राजेश कुमार सहित अन्य दो सदस्य भी कमेटी में शामिल हैं। प्रदेश कांग्रेस ने इसकी आधिकारिक घोषणा की है। इससे पहले ये चर्चाएं थी कि कांग्रेस 2026 के चुनाव में एक्टर विजय की नई पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने साफ कर दिया है कि तमिलनाडु में गठबंधन की रीढ़ DMK ही रहेगी। पार्टी को लगता है कि किसी अन्य के साथ अलग से बात करने से गठबंधन में जटिलता बढ़ेगी और डीएमके नाराज हो सकती है। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने बयान दिया है कि पार्टी मौजूदा गठबंधन यानी डीएमके-कांग्रेस गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ेगी।कमेटी का गठन इंडिया ब्लॉक की एकता को और मजबूत करेगा। Tamil Nadu Elections

Read Also: Karnataka: बेंगलुरू में 7.11 करोड़ रुपये की चोरी के मामले में पुलिस कांस्टेबल समेत तीन गिरफ्तार

दरअसल कांग्रेस चाहती है कि सारी डीलिंग सीधे DMK लीडरशिप के साथ हो, ताकि कोई कन्फ्यूजन न रहे। दूसरी तरफ AIADMK और BJP भी चुनाव की भरपूर तैयारी में जुटी है। ऐसे में टीवीके अब क्या रास्ता अपनाती है,ये द्रविड़ राजनीति में बड़ा बड़ा संदेश हो सकता है। वही तमिलनाडु की राजनीति में कांग्रेस और DMK (द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम) गठबंधन का दबदबा कायम रहा है। ​2021 विधानसभा चुनाव ​कुल 234 विधानसभा सीटों वाले तमिलनाडु में 2021 का चुनाव कांग्रेस और DMK ने मिलकर लड़ा था।

इस चुनाव में DMK ने शानदार जीत दर्ज करते हुए 159 सीटें हासिल की थीं, जबकि गठबंधन की सहयोगी कांग्रेस ने 25 सीटों पर चुनाव लड़कर 18 सीटों पर सफलता पाई थी। इस निर्णायक जीत के साथ, DMK ने 10 साल बाद सत्ता में वापसी की और एमके स्टालिन ने पहली बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।पिछले वर्ष का लोकसभा चुनाव ​गठबंधन की यह सफलता बाद में हुए लोकसभा चुनाव में भी बरकरार रही।

कांग्रेस-DMK गठबंधन ने राज्य की सभी 39 लोकसभा सीटों पर पूर्ण विजय हासिल की। ​इनमें से कांग्रेस ने 9 सीटें जीती थीं। यह परिणाम दर्शाता है कि तमिलनाडु की राजनीति में यह गठबंधन कितना मजबूत और प्रभावी है। Tamil Nadu Elections

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *