पत्रकार बनकर जबरन वसूली करने वाले गिरफ्तार

Tamil Nadu: Extortionists posing as journalists arrested, Mahesh Langa Case, Gujarat Latest Hindi News, Mahesh Langa arrested again, ED arrests Mahesh Langa, ED action against Mahesh Langa, Mahesh Langa news, ED arrests journalist Mahesh Langa, Enforcement Directorate News, Mahesh Langa in PMLA case, Mahesh Langa

Tamil Nadu: तमिलनाडु के कन्याकुमारी में आठ लोगों ने पत्रकार होने का झूठा दावा करके जिले के पुथुकदाई में एक दुकान मालिक से जबरन वसूली करने की कोशिश की जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

Read Also: वैशाली में 86 लीटर से ज्यादा शराब जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आठ लोगों ने एक तमिल पत्रिका के पत्रकार होने का दावा करते हुए साहूकार की दुकान और वित्त फर्म के मालिक जस्टिन राज से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उसने लोगों को बहुत ज्यादा ब्याज पर पैसे उधार दिए हैं। पुलिस ने बताया कि इसके अलावा, जबरन वसूली करने वालों ने राज को धमकाया। अरोपियों ने राज की फर्म के संबंध में सूदखोरी से संबंधित समाचार छापने की धमकी दी और इससे बचने के लिये उससे एक लाख रुपये की मांग की।

Read Also: स्वास्थ्य की दिशा में एक तेज कदम, जानें ब्रिस्क वॉक के अनोखे फायदे

पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि जब जस्टिन राज ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो इन लोगों ने उसे धमकाया और उसकी जेब से 5,000 रुपये निकाल लिए। बयान में कहा गया है कि राज की शिकायत के बाद सभी आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनकी पहचान एंटनी (कुलसेकरम), सुनील (कोल्लानगोडे), लाल (करुवविलाई), सेल्वाराजा (आत्रंकरई), सुरेश गोपी (कन्याकुमारी), बेल्विन जोस (तिरुवत्तार), मणिकंडन (कीलपेरुविलाई) और सगाया बोस्को (चिन्ना मुट्टम) के रूप में की गई है। कन्याकुमारी जिले के पुलिस अधीक्षक आर. स्टालिन ने इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *