5,000 सरकारी शिक्षकों के ट्रांसफर पर अंतरिम रोक लगाने के LG के फैसले पर बोलीं आतिशी

Delhi, Delhi News, LG orders, AAP, BJP, Delhi School News, Delhi, Delhi School Teachers, Delhi LG, V K Saxena, Naresh Kumar, Atishi, Atishi News

Teachers Transfer : विजय जैन आज होंगे कांग्रेस में शामिल दिल्ली: उप-राज्यपाल वी. के. सक्सेना ने 5,000 सरकारी शिक्षकों के ट्रांसफर पर अंतरिम रोक लगाई दिल्ली के उप- राज्यपाल वी.के. सक्सेना ने रविवार को मुख्य सचिव नरेश कुमार को निर्देश दिया कि अंतरिम उपाय के तौर पर उन 5,000 शिक्षकों के ट्रांसफर के आदेश स्थगित रखे जाएं, जो 10 साल से ज्यादा समय से एक ही स्कूल में तैनात हैं। ये निर्णय भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के नेताओं और शिक्षकों के प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल के वी. के. सक्सेना से उनके कार्यालय में मुलाकात के बाद लिया गया।

बीजेपी ने शिक्षकों के तबादले के ‘‘मनमाने’’ फैसले के लिए आम आदमी पार्टी सरकार को जिम्मेदार ठहराया, जबकि एएपी नेता और दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने उप-राज्यपाल के निर्देश का स्वागत करते हुए इसे दिल्लीवासियों की जीत बताया और सामूहिक तबादले के आदेश के पीछे बीजेपी की साजिश का आरोप लगाया।

Read also- डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों पर कंपनियों की मनमानी पर लगाम कसने के लिए FSSAI ने उठाया ये बड़ा कदम

आतिशी ने ‘एक्स’ पर कहा कि दिल्लीवालों का संघर्ष सफल हुआ, दिल्ली सरकार के स्कूलों को बर्बाद करने का बीजेपी का षड्यंत्र विफल हो गया। दो जुलाई को बीजेपी ने उपराज्यपाल के माध्यम से दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ा रहे 5000 शिक्षकों का रातोरात तबादला करवा दिया था। तब मैंने हमारे शिक्षकों से, बच्चों और उनके अभिभावकों से वादा किया था कि शिक्षा क्रांति को चोट पहुंचाने के इस षड्यंत्र को सफल नहीं होने देंगे।

 

Read also- Delhi weather : दिल्ली में बारिश पर लगा ब्रेक, हरियाणा -यूपी सहित इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

मंत्री ने कहा कि आज दिल्ली के लोगों की जीत हुई है, एलजी साहब को अपना ये आदेश वापस लेना पड़ा है। ये बीजेपी के लिए भी संदेश है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के खिलाफ षड्यंत्र रचना बंद कर दे। बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि दिल्ली सरकार ने 5000 शिक्षकों के तबादले के आदेश जारी किए। इतनी बड़ी संख्या में तबादले चिंता का विषय थे, जिसके बारे में शिक्षक अपने-अपने सांसदों के पास गए। हमने इस बारे में उप-राज्यपाल से चर्चा की और उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि इस संबंध में एक नीति बनाई जाएगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *