केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ की बैठक, जानें रिपोर्ट में

 देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन  देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि   Covishield, Covaxin के कोरोना की दो वैक्सीन देश को उपलब्ध होने की स्थिति में आ गई हैं लेकिन सभी को  एक साथ वैक्सीन नहीं लग सकती इसलिए प्राथमिकता तय की गई है ।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश,हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश को छोड़कर देशभर में शुक्रवार को  कोरोना वैक्सीन ड्राई रन की शुरुआत की जाएगी , तैयारियों को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ गुरुवार को  बैठक कर इसी विषय पर चर्चा की ।

बता दें   सबसे पहले 1 करोड़ स्वास्थ्यकर्मी  सरकारी हो या प्राइवेट, फिर 2 करोड़ frontline वर्कर्स इसके बाद 27 करोड़ 50 साल से ऊपर या पुरानी बीमारी वाले होंगे लोगो को  टीका लगाया जाएगा ।

 

ALSO READ- अमेरिका में बवाल,ट्रंप समर्थकों ने अमेरिकी संसद में घुसकर की हिंसा , 1 महिला सहित 4 लोगों की मौत

 

हर्षवर्धन ने राज्य मंत्रियों से बात कर  कहा कि 12 टीके हम लोग यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम के तहत लगाते हैं इसका हमें अनुभव है। उन्होनें कहा कि कोल्ड चेन सिस्टम को मजबूत करने के लिए जो चीज हमें खरीदनी थी हमने खरीदी है और पहले से मौजूद सिस्टम को मजबूत किया है । ट्रेनिंग का काम काफी हद तक पूरा हो गया है लेकिन अगर कहीं ट्रेनिंग का काम रह गया है तो उसको जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाना चाहिए । इसके अलावा  2.3 लाख हेल्थ फैसिलिटी का डेटा भी हमें  उपलब्ध हो चुका है।

 

पोलियो के खिलाफ भी लड़ना है जंग –

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि  यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम के दौरान भी अगर कोई टीका लगाने से दुष्प्रभाव या प्रतिकूल घटनाएं होती हैं तो उसको हैंडल करने के लिए प्रोटोकॉल बने हुए हैं ठीक उसी तरह से कोविड वैक्सीन के लिए प्रोटोकॉल बनाए गए हैं जैसे कि टीका लगने के बाद आधा घंटे तक ऑब्जरवेशन रूम में ऑब्जर्व करना आदि ।

 

इसके अलावा   17 जनवरी को देश मे एक साथ मिलकर पोलियो की दो बूंद 5 साल से नीचे के सभी बच्चों को दी जाएगी। ताकि पोलियो के खिलाफ हमारा इम्यूनिटी लेवल अच्छा बना रहे।  17 जनवरी को नेशनल इम्यूनाइजेशन डे होगा (पोलियो वैक्सीन के चलते) । बातचीत के दौरान उन्होनें सभी से  अनुरोध किया  है कि जिस तरह से कोविड वैक्सीन की तैयारी में लगे हैं ठीक उसी तरह से 17 जनवरी को पोलियो वैक्सीन के लिए भी तैयारी करें। आगे कोविड टीकाकरण को भी हमने जन आंदोलन बनाना है जैसे पोलियो के खिलाफ हमने किया था।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *