T20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस में ‘बेरिल’ तूफान की वजह से फंस गई है। इसलिए T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम को स्वदेश वापस आने में अभी थोड़ा समय लग रहा है।
Read Also: नए क्रिमिनल लॉ पर क्यों मचा बवाल ,डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दी ये सफाई
आपको बता दें, T20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता भारतीय टीम को ‘ट्रॉफी’ के साथ भारत आने के लिए बारबाडोस से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से टीम को वापस लौटने में देरी हो रही है। अटलांटिक महासागर में आए ‘बेरिल’ तूफान की वजह से 210 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। कैटेगरी फोर का ये तूफान बारबाडोस से लगभग 570 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में था। जिसकी वजह से एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए फ्लाइट्स की उड़ान पर रोक लगा दी गई है।
इसके दूसरी तरफ BCCI लगभग 70 लोगों के भारतीय दल के लिए चार्टर प्लेन किराए पर लेने पर विचार कर रहा है, जिसमें क्रिकेटर, उनके परिवार, सहयोगी स्टाफ और दूसरे अधिकारी शामिल होंगे। BCCI सचिव जय शाह सभी इंतजाम को देख रहे हैं। बीते दिन T20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता भारतीय टीम के लिए जय शाह की ओर से 125 करोड़ के इनाम की घोषणा भी की जा चुकी है।
Read Also: संसद सत्र के छठे दिन राहुल गांधी ने PM मोदी पर तंज कस क्यों कहा- उनका सीधा संबंध भगवान से है…?
गौरतलब है, T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में 29 जून को भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने ये खिताब जीता है और इस जीत में विराट कोहली की शानदार 76 रन की पारी और हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी का अहम योगदान है।