CAA Law: BJP चुनावी बॉन्ड के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए CAA लाई है – झारखंड कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर

CAA Law:

CAA Law: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने सीएए कानून लागू करके सबको चौंका दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम(CAA)  सीएए के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही सीएए कानून देशभर में लागू हो गया है।सीएए(CAA) के लागू होने पर विपक्षी पार्टियां भी अपनी प्रतिक्रिया दे रही है। हाल में सीएए को लेकर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बिफर गई।बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीएए को लेकर प्रतिक्रिया दी है। ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कोई भेदभाव होता है तो हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे। इसी क्रम में सीएए को लेकर झारखंड कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर केंद्र सरकार पर टिप्पणी की।

झारखंड कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने सीएम पर बोल दी बड़ी बात

चुनावी बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट ने जो आज फैसला दिया है। एसबीआई ( SBI) में चंदा का धंधा चल रहा था। उसका खुलासा होने वाला है। उसकी घबराहट में सीएए(CAA) को लागू किया गया है। जनता को गुमराह करना है। इसलिए इस बात का कोई महत्व नहीं है। प्रधानमंत्री जी ने नोटबंदी (Demonetization) का भी ऐलान किया था । दो हजार का नोट भी चलाया था। उनकी नोटबंदी (Dmonetization) पूरी तरह से फेल साबित हुई। बेरोजगारी बढ़ी और लोगों के हालत बद से बदतर होते चले गए। दो हजार का नोट उनको वापस लेना पड़ा। जो आदमी अपना दो हजार का नोट नहीं चला सकता है वो बाकी बातें करे तो समझिए की चुनावी शिगूफा है।

SBI को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

भारतीय स्टेट बैंक ( SBI) की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़(CJI DY Chandrachud) ने उन्हें फटकार लगाई। उन्होंने कहा आपने पिछले 26 दिनों में क्या काम किया, कितना डेटा मिलान किया। सीजेआई(CJI DY Chandrachud) ने ये भी कहा कि मिलान के लिए समय मांगना सही नहीं है। हमने आपको ऐसा करने का निर्देश नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि एसबीआई ( SBI) को सिर्फ सीलबंद कवर खोलना है, विवरण एकत्र करना है और चुनाव आयोग को जानकारी देनी है।

Read also-CAA Notification: बीजेपी सांसद रमन सिंह ने क्यों कहा CAA नागरिकता छीनेगा नहीं, नागरिकता देगा ?

देश में लागू हुआ CAA…

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट (CAA) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।नोटिफिकेशन के लागू होने के बाद आज से देशभर में CAA लागू हो गया है।लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा से पहले केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम CAA को लागू कर दिया है।इस संबंध में सरकार ने सोमवार 11 मार्च को अधिसूचना जारी कर दी है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने सीएए पर कही ये बात

सीएए(CAA) पर पिछले कुछ समय से विरोध करने वालों पर गृह मंत्री शाह अमित शाह(Home Minister AMIT Shah) निशाना साधते हुए कहा था।CAA के जरिय़ किसी की नागरिकता नहीं छिनेगी। इस कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।इन कानून को उन लोगों  के लिए बनाया गया है जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के धार्मिक उत्पीड़न का शिकार हुए और उन्‍होंने भारत में आकर शरण ली है। (have taken refuge in India)

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *