Asia Cup में UAE से टकराएगी Team India, सेमीफाइनल में जगह बनाने पर होगी इंडिया की नजर

Women's Asia Cup 2024:

Asia Cup 2024 :जोश से भरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ जीत दर्ज कर श्रीलंका में चल रहे महिला एशिया कप सेमीफाइनल में जगह पक्की करने उतरेगी।मौजूदा चैंपियन भारत ने शुक्रवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ अपने सफर की शुरूआत की। ऐसे में यूएई को हरमनप्रीत कौर की टीम को हराने के लिये मैदान पर अपने खेल से चमत्कार करना होगा।

Read also-दिल्ली में अगले दो दिन बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बरतें सावधानी

भारत के फिलहाल दो प्वाइंट हैं और उसका नेट रनरेट प्लस 2.29 का है। ऐसे में अमीरात को हराने से उसके चार प्वाइंट हो जायेंगे ।पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर ने अच्छी गेंदबाजी की थी। टीम मैनेजमेंट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम की वापसी कराने वाली बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव से भी काफी उम्मीदें हैं।भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पिछले मैच में टीम को बेहतरीन शुरूआत दी थी। टीम को उम्मीद है कि अब मिडिल ऑर्डर बैटर भी मैदान पर लगातार अच्छा खेल दिखाएंगी।

Read also-फ्री इलाज ,फ्री बिजली और फ्री शिक्षा, हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले AAP ने जारी की केजरीवाल की गारंटी’

ग्रुप-ए में शामिल भारतीय महिला टीम- आपको बता दें कि सभी 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। इसमें भारतीय महिला टीम ग्रुप-ए में शामिल है। इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल शामिल हैं। वहीं ग्रुप-बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड की टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट में दो सेमीफाइनल और फाइनल सहित कुल 15 मैच होंगे। फाइनल मैच 28 जुलाई को खेला जाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *