Tejashwi Yadav on BPSC : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बीपीएससी परीक्षा विवाद को लेकर कहा कि सरकार छात्रों के मुद्दों की उपेक्षा कर रहे हैं।उन्होंने कहा, “राज्य सरकार विपक्ष पर छात्रों को भड़काने का आरोप लगा रही है। मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री को पता होना चाहिए कि सर्वर दो-तीन दिनों से डाउन था।”तेजस्वी यादव ने कहा कि लाखों उम्मीदवार फॉर्म भरने में असमर्थ हैं और विपक्ष उनके मुद्दे उठाता रहेगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने नहीं गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केवल सत्ता में बने रहने की चिंता है।बिहार लोक सेवा आयोग ने शनिवार को पटना जिला प्रशासन से उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया, जिन्होंने “गलत सूचना” फैलाकर आगामी परीक्षा के नियमों में कथित बदलाव के खिलाफ उम्मीदवारों को विरोध प्रदर्शन करने के लिए उकसाया था।
Read also-Education: प्रतियोगी छात्रों के लिए खुशखबरी, प्रतियोगी परीक्षाएं राज्य सरकार के सहयोग से होगी आयोजित
तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी- एक नहीं है बीजेपी के डिप्टी सीएम भाई, दो हैं डिप्टी सीएम। दोनों की उपलब्धि बता दो? भड़का रही है, भड़का रही है, कौन भड़का रहा है भाई? सर्वर डाउन नहीं हुआ था क्या? आदरणीय उप-मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री अगर होश में हैं तो क्या उनको ज्ञान नहीं है कि दो-तीन दिन सर्वर बैठ गया। तो इससे लाखों लोग जो हैं फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। इसमें भड़काने वाली क्या बात है। सच्चाई है। अगर हम लोग उनकी बात को नहीं उठाएंगे तो कौन उठाएगा।
Read also-शरद पवार हार स्वीकार करने के बजाय महाराष्ट्र के लोगों को गुमराह कर रहे हैं- चंद्रशेखर बावनकुले
अगर आज हम उन छात्र-छात्राओं के साथ नहीं खड़े रहेंगे तो ये खड़े हैं क्या? बुलाकर क्यों नहीं मिले पटना में कितने दूर था गर्दनीबाग। जहां धरना स्थल था, मुंह दिखाने गए क्या उन लोगों को। आश्वासन देने गए क्या? पहले जाकर बोले क्या कि क्या अफवाह फैला रहा है, ऐसा कुछ नहीं है बोल देते। कौन रोका था 10 दिन से भई? तो ये सब बेकार का है, फालतू है सब। ये सब खाली सत्ता का लाभ जो है उससे मतलब है। अपने से मतलब है न कि बिहार की जनता से मतलब है।”