शरद पवार हार स्वीकार करने के बजाय महाराष्ट्र के लोगों को गुमराह कर रहे हैं- चंद्रशेखर बावनकुले

Chandrashekhar Bawankule :

Chandrashekhar Bawankule : महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने रविवार को कहा कि एनसीपी (शरद चंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार लोगों को गुमराह कर रहे हैं।चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, “शरद पवार को अपनी हार स्वीकार करनी चाहिए। उन्होंने इस विधानसभा चुनाव में बड़ी सेंध लगाई। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान झूठ फैलाया।

Read also-International Gita Mahotsav: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शिरकत कर कही ये बातें

लोगों ने उन्हें अब खारिज कर दिया है। इस उम्र और कद में पवार का मरकडवाडी जाकर झूठ बोलना ठीक नहीं है। चुनाव आयोग जिस तरह से ईवीएम का इस्तेमाल कर रहा है, वे चुनाव सही ढंग से कर रहे हैं। स्थानीय निकाय चुनावों में अपना चेहरा बचाने के लिए, पवार ये सब कर रहे हैं।”मालशिरस तहसील के मरकडवाडी गांव में लोग ‘ईवीएम हटाओ’ प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें शरद पवार रविवार को शामिल हुए।

चंद्रशेखर बावनकुले, अध्यक्ष, महाराष्ट्र बीजेपी: शरद पवार साहब को हार स्वीकार कर लेनी चाहिए। उनका बहुत बड़ा नुकसान इस चुनाव में हुआ, उन्होंने जिस प्रकार से झूठी बातें कहीं लोकसभा चुनाव में, वो झूठी बातें जनता ने नकार दीं और मारकडवाडी में जो पवार साहब गए हैं, उनको ये उम्र में इस प्रकार से झूठी बात कहना अच्छा नहीं है।

Read also-Haryana: अनिल विज ने किसानों का समर्थन कर कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप, सूबे में गरमाई सियासत

महाराष्ट्र उनका सम्मान करता है और जो बातें वे कहते हैं अनेक चुनाव मारकडवाडी में हुए हैं, अनेक चुनाव महाराष्ट्र में ईवीएम पर हुए हैं और ऐसे चुनाव को उन्होंने कभी नाकारा नहीं। उनके 31 सांसद चुन कर आए तब उन्होंने कुछ बोला नहीं, अब इस्तीफे की बात कर रहे हैं, तो कर लीजिए ने सारे सांसद, महा विकास अघाड़ी के सारे उनके विधायक कर लें।

संविधान से जिस प्रकार से चुनाव आयोग ने ईवीएम का उपयोग शुरू किया है इस देश में संवैधानिक तरीके से, पारदर्शी पद्यपी से चुनाव चालू हुए हैं और इस प्रकार से करना, तो ये सारा खेल जो खेला जा रहा है आने वाले जो लोकल पंचायत के चुनाव हैं, निगम के, महा नगर पालिका के और पंचायत के उन चुनावों में अपनी साख बचाने के लिए पवार साहब दौड़-भाग कर रहे हैं।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *