Delhi Vada Pav Girl: पुलिस ने हटाया ‘वड़ा पाव गर्ल’ का स्टाल, बंद हो गए रोजगार के द्वार

Delhi Vada Pav Girl: Police removed the stall of 'Vada Pav Girl', new-delhi-city-general,Delhi vada pav girl, vada pav didi, Vada Pav Viral Video, Viral Video, Delhi News, Chandrika dixit Instagram, ada Pav Girl Chandrika Dixit, Delhi Nagar Nigam,Delhi news, #delhi, #policeman, #Police, #vadapav, #vadapavgirl, #socialmedia, #facebookpost, #Twitter, #instagram, #Total, #totaltv, #marketing-youtube-twitter-google-amazon-totaltv live, total news in hindi

Delhi Vada Pav Girl: दिल्ली के सैनिक विहार के फुटपाथ पर वड़ा पाव खाने वाले लोगों का जमावड़ा रहता है। लेकिन आज पुलिस ने भीड़ को वहां से हता दिया है। चंद्रिका स्टॉल के साथ ही नगर निगम और पुलिस ने सैनिक विहार फुटपाथ से सभी ठेले हटा दिए हैं। प्रशासन ने यह कार्रवाई पिछले सप्ताह चंद्रिका की ओर से लगाए गए लंगर में विवाद के बाद की है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि वड़ा पाव बेचने वाली महिला के खिलाफ कोई मामला नहीं दर्ज किया गया है और न ही उसे गिरफ्तार किया गया है।

Read Also: TiECon 2024: टीआईई सिलिकॉन वैली का नया कदम, दुनिया के सभी देशों तक पहुंचने का बनाया लक्ष्य

दिल्ली वड़ा पाव गर्ल- दरअसल, पिछले सप्ताह अपने बेटे के जन्म दिवस पर चंद्रिका गेरा दीक्षित ने क्षेत्र में एक लंगर लगाया था। इस दौरान उनकी स्थानीय लोगों से बहस हो गई थी। विवाद का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। चंद्रिका की कथित गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई की खबर सोशल मीडिया पर तुरंत फैल गई। पुलिस ने बताया कि चंद्रिका दीक्षित ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह सामुदायिक भोज का आयोजन कर रही थीं और उनके और स्थानीय लोगों के बीच बहस हो रही थी। भोज के कारण उनके स्टॉल में भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे यातायात बाधित हो गया। लोगों ने इस बारे में पुलिस को शिकायतें दीं। शिकायत मिलने पर पुलिस बल वहां पहुंची और महिला को पुलिस स्टेशन ले गई।

Read Also: Mamata Banerjee Sandeshkhali Video: BJP ने लिखी संदेशखाली घटना की पटकथा- ममता बनर्जी

पुलिस ने कहा कि वड़ा पाव विक्रेता के खिलाफ कोई मामला नहीं दर्ज किया गया था और उसे गिरफ्तार भी नहीं किया गया था। शनिवार को सैनिक विहार के दौरान फुटपाथ पर वड़ा पाव की दुकान सहित कई रेहड़ी-ठेले थे, लेकिन वहाँ कोई व्यवसायिक गतिविधि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने कहा कि चार-पांच दिन पहले पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों ने सभी स्टॉल और ठेले फुटपाथ से हटवा दिए थे। तब से यहां कोई व्यवसाय नहीं हुआ है। चंद्रिका के पति यश ने कहा कि पुलिस और नगर निगम ने उनकी स्टॉल हटवा दी है। वो अभी कहीं स्टॉल नहीं लगा रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *