Telangana Politics:तेलंगाना नगरकुर्नूल निर्वाचन क्षेत्र से बीआरएस सांसद पोथुगंती रामुलु ने आज केन्द्रीय कार्यालय में भाजपा के संसदीय बोर्ड के सदस्य के लक्ष्मण, राष्ट्रीय सचिव श्री तरूण चुघ, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती डीके अरुणा, तमिलनाडु भाजपा के सह-प्रभारी के सुधाकर रेड्डी, केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। साथ ही, बीआरएस सांसद पोथुगंती रामुलु के साथ बीआरएस के युवा नेता भरत प्रसाद, जिला परिषद के अध्यक्ष आर लोकनाथ रेड्डी, डीसीसीबी के निदेशक जक्का रघुनंदन रेड्डी और राज्य सरपंच एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वेंटापल्ली पुरूषोत्तम रेड्डी ने भी आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
Read also-One Rank One Pension: कांग्रेस की मांग यूपीए सरकार द्वारा पास की गई वन रैंक, वन पेंशन स्कीम…को लागू करे मोदी सरकार
BJP में शामिल हुए पोथुगंती रामुलु …
राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पोथुगंती रामुलु और उनके साथ आए बीआरएस के नेताओं का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में अभूतपूर्व विकास और गरीबी उन्मूलन के कार्य हुए हैं, इससे प्रभावित होकर पोथुगंती रामुलु और बीआरएस के अन्य नेता भाजपा में शामिल हुए हैं। भारतीय जानत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी की दिशा निर्देश में काम करके ये लोग देश के विकास में योगदान करना चाहते हैं।
भाजपा अब तेलंगाना में मजबूत होगी
केंन्द्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने तेलंगाना के नेताओं को भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि बीआरएस सांसद पोथुगंती रामुलु एवं श्री भरत प्रसाद समेत भाजपा परिवार में जुड़ने वाले अन्य नेताओं से भाजपा तेलंगाना में और मजबूत होगी।भाजपा में शामिल होने वाले बीआरएस सांसद और विधायकों ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प और जनकल्याणकारी नीतियों से पिछले 10 वर्षों में देश का विकास हुआ है और उनके लोककल्याणकारी नीतियों से गरीब, युवा, महिला और किसानों का सशक्तिकरण हुआ है। प्रधानमंत्री के कार्यों से प्रभावित होकर हमलोग भारत की विकसित भारत संकल्प यात्रा में योगदान करने के लिए भाजपा का हिस्सा बने हैं।