TELANGANA TUNNEL COLLAPSE : तेलंगाना में नागरकुर्नूल जिले के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल हादसे में फंसे हुए मजदूरों के साथ सोमवार तक संपर्क नहीं हो पाया है। मौके पर मौजूद जिला कलेक्टर बी. संतोष ने ये जानकारी दी। जिला कलेक्टर बी. संतोष ने बताया कि एनडीआरएफ और सेना की टीमें बचाव अभियान के लिए पहुंच गई हैं। कल बचाव दल दुर्घटनास्थल के 40 मीटर के करीब तक पहुंच गया। आगे के अभियानों के लिए अतिरिक्त मिशन का अनुरोध किया है। हमने सभी जरूरी सामान उपलब्ध करा दिए हैं। अब वे आगे की कार्रवाइयों की तैयारी कर रहे हैं.TELANGANA TUNNEL COLLAPSE
Read also- दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र शुरू, CM रेखा गुप्ता ने ली शपथ
फिलहाल फंसे हुए मजदूरों के साथ हमारा कोई संचार नहीं है। हमारी प्राथमिकता उन्हें जल्द से जल्द बचाना है। आगे उन्होंने कहा कि हमने सभी जरूरी सामान उपलब्ध करा दिए हैं। अब वे आगे की कार्रवाइयों की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच हम डीवाटरिंग और डीसिल्टिंग जारी रखेंगे। जब टीम दुर्घटनास्थल के अंतिम स्थान पर पहुंचेगी तो हमें ज्यादा जानकारी मिलेगी।
Read also- फैब्रिक सॉफ्टनर बन सकता है स्वास्थ्य के लिए खतरा! बढ़ा सकता है घरों में इनडोर पॉल्यूशन
श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल का एक हिस्सा धंसने के बाद तीसरे दिन भी बचाव काम जारी है। हादसे में आठ मजदूर फंसे हुए हैं। उन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है।इस बीच हम डीवाटरिंग और डीसिल्टिंग जारी रखेंगे। जब टीम दुर्घटनास्थल के अंतिम स्थान पर पहुंचेगी तो हमें ज्यादा जानकारी मिलेगी।
