बेंगलुरू: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद से शुरु हुआ धार्मिक स्थलों का विवाद अब देशभर में तूल पकड़ता जा रहा है। अब नया मामला कर्नाटक के मंगलौर से सामने आया है। यहां की एक मस्जिद के नीचे कथित तौर पर हिंदु मंदिर जैसा वास्तुशिल्प मिलने का दावा किया जा रहा है। वहीं इस जगह पर विश्व हिंदू परिषद एक अनुष्ठान पहुंचा है। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में धारा 144 लागू की गई है और मस्जिद के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मंदिर में मस्जिद जैसी संरचना दिखने का दावा
आपको बता दें कि, यह पूरा मामला मंगलौर के बाहरी इलाके गुरुप्रा तालुक की पुरानी मस्जिद का है। यहां मलाली मार्केट में मस्जिद परिसर में मरम्म्त का काम चल रहा है। बता दें कि, मस्जिद के एक हिस्से को पहले ही गिरा दिया गया था। यह मामला सामने तब आया जब 21 मई को नीचे का मलवा हटाया गया तो इस दौरान मंदिर जैसी संरचना देखने को मिली। जिसके बाद से दावा किया जा रहा है कि, मस्जिद के अंदर मंदिर है। फिलहाल कोर्ट के आदेश के बाद मरम्मत को रोक दिया गया है। वहीं अब वीएचपी मांग कर रही है कि, उन्हें मंदिर वाला हिस्सा वापस दिया जाए।
हिंदू संगठनों ने मस्जिद में सर्वे कराने की मांग की
वहीं अब इस पूरे मामले पर ज्ञानवापी की तरह ही बवाल शुरु होता नजर आ रहा है। इस मुद्दे को विश्व हिंदू परिषद ने उछाल दिया है। वीएचपी की तरफ से इस मामले को लेकर हंगामा हो रहा है। उनका दावा है कि, मंदिर को तोड़कर ये मस्जिद बनाई गई है। वीएचपी का कहना है कि ये साबित करने के लिए वो कोर्ट भी जा सकते हैं। इसके अलावा हिंदू संगठनों ने मस्जिद में सर्वे कराए जाने की मांग की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
