अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों जोरों पर हैं। सामरोह के लिए अयोध्या आने वाले संतों और श्रद्धालुओं के रहने के लिए यहां टीन शेड से टेंट सिटी बनाई गई है।मंदिर ट्रस्ट ने ठंड में लोगों के रहने के लिए यहां टीन शेड से अस्थायी व्यवस्था की है। समारोह के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।’तीर्थ क्षेत्र पुरम’ कही जाने वाली ये टेंट सिटी 45 एकड़ में फैली है। यहां लगभग 15 हजार लोगों के रहने के लिए तीन बेड वाले 1450 कमरे और 500 डॉरमेट्री होगी।बाहर से आने वाले लोगों के खाने, पानी और शौचालय के इंतजाम किए गए हैं।ये अस्थायी व्यवस्था फरवरी तक जारी रहेगी ताकि श्रद्धालु अगर लंबे वक्त तक यहां रुकना चाहे तो ठहर सकें।
Read also-BJP प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने किया संगठन का विस्तार, प्रदेश पदाधिकारियों समेत जिलाध्यक्षों की हुई नियुक्ति
राजा राम की नगरी में 22 जनवरी को होने वाले दिव्य भव्य उत्सव के लिए सरकार के साथ पूरा प्रशासनिक अमला मंदिर प्रशासन और भक्त पूरे मनोयोग से तैयारी कर रहे है। महोत्सव में आने वाले भक्तों के लिए तीर्थ क्षेत्रपुरम के निवास हाल के बेड पर भगवा चादर तकिया व कंबल का इंतजाम कर दिया गया है। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर नगर निगम भी तैयारी में जुटा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

