हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ मामले को लेकर सरकार ने बनाई जांच कमेटी

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ मामले को लेकर सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए एक स्पेशल कमेटी बनाई है। जो संदीप सिंह पर लगे इन आरोपों की जांच करेगी। खेल मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ के मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गयी है। हरियाणा पुलिस महानिदेशक ने अतरिक्त पुलिस महानिदेशक ममता सिंह के नेतृत्‍व में तीन पुलिस अधिकारियों की कमेटी बनाई है। यह कमेटी खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह पर लगाए गए आरोपों की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट डीजीपी को सौंपेगी। वहीं इस मामले में कमेटी द्वारा जांच के बाद जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बता दें की एक महिला जूनियर कोच के अपने ही खेलमंत्री पर लगाये गए छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने खेल मंत्री को तुरन्त पद मुक्त कर इस मामले की हाईकोर्ट के सिटींग जज से जांच करवाने की मांग की है। वहीं उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर इस मामले पर कार्रवाई नही की गई तो कांग्रेस जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन शुरू कर देगी।

संदीप सिंह पर छेड़छाड़ मामले कि जांच के लिए बनाई गयी यह तीन सदस्यीय कमेटी है जिसमें रोहतक क्षेत्र की एडीजीपी ममता सिंह, पंचकूला के डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह और पंचकूला एसीपी राज कुमार कौशिक शामिल है।

Read also: लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभागियों को किया सम्बोधित

बता दें की एक महिला खिलाड़ी कोच ने हरियाणा खेल मंत्री पर छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। महिला कोच ने आरोप में कहा है की खेल मंत्री संदीप सिंह ने अच्छा प्रमोशन देने के बहाने उसके साथ छेड़छाड़ की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *