Sanjay Singh on Adani : आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को मांग की कि उद्योगपति गौतम अडाणी के खिलाफ अमेरिका में लगाए गए आरोपों की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए।
Read also-Lawyers Protest: वकील की हत्या से तमिलनाडु में मचा हड़कंप, वकीलों ने की ये मांग
संजय सिंह, सांसद, आम आदमी पार्टी: अभी इतना बड़ा खुलासा हुआ है कि जहां-जहां प्रधानमंत्री जाते हैं, वहां-वहां अडाणी का ठेका पहुंच जाता है और इतना सारा रिश्वत खोरी और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। भारत में अधिकारियों को 2100-2500 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई। अलग-अलग राज्यों में महंगी बिजली बेचने का ठेका दिया गया 12000 मेगावाट का। ठेका दिया गया अडाणी को।
Read also-Politics: रिश्वतखोरी के आरोप को अडाणी समूह ने बताया निराधार, बचाव के लिए कर दी ये डिमांड
मिली भगत के बगैर ये संभव नहीं- तो प्रधानमंत्री की मिली भगत के बगैर, नरेंद्र मोदी और भाजपा की मिली भगत के बगैर ये संभव नहीं है, इसीलिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी के अंदर जांच भारत में भी होनी चाहिए। एक अडाणी है जिसके नाम पूरे इंडिया को नीलाम कर दिया इस मोदी ने। इस पूरे मामले में पूरे देश का सिर शर्म से झूक गया है। रिश्वत खोर, भ्रष्टाचार करने वाली कंपनी देश के अदंर राज कर रही है। जिसके संरक्षक, जिसके भाई, जिसके दोस्त कोई और नहीं प्रधानमंत्री और पूरी की पूरी भाजना है।”