All Party Meeting: ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज संसद में सर्वदलीय बैठक हुई।बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। रक्षामंत्री ने बताया कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू- कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर जो हमले किए, उसमें कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए। रक्षामंत्री ने विपक्षी दलों के नेताओं को भरोसा दिलाया कि अगर पाकिस्तान भारत में हमले करता है तो देश की सेना मुंहतोड़ जवाब देगी।
Read also- कर्नल सोफिया के पराक्रम पर ससुर बोले- वो मेरी बेटी है, हमारे परिवार और गांव को उस पर गर्व है
बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि सभी नेताओं ने परिपक्वता दिखाई और किसी तरह की नोंकझोंक नहीं की। यह बैठक दोनों देशों के तनाव के मुद्दे पर व्यापक राजनीतिक आम सहमति बनाने के लिए बुलाई गई थी। सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हमारे सशस्त्र बलों को बधाई दी और बिना किसी असहमति के सरकार को अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाने के लिए वे सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने यह भी कहा कि हमें टीआरएफ के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय अभियान चलाना चाहिए
Read also- Sports News: रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर BCCI वाइस प्रेसिडेंट बोले- ये उनका निजी फैसला है
सर्वदलीय बैठक समाप्त होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सरकार के साथ हैं। खरगे ने कहा कि कुछ चीजें ऐसी हैं, जिनके बारे में हमें गोपनीयता का हवाला देकर जानकारी नहीं दी गई।राहुल गांधी ने कहा कि हमने सरकार को पूरा समर्थन दिया है।सर्वदलीय बैठक में शामिल रहे विपक्ष के अन्य नेताओं ने भी सरकार और सेना के एक्शन का समर्थन किया है।