रचनात्मक कांग्रेस कल करेगी मनरेगा कार्यकर्ताओं के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन: संदीप दीक्षित

Congress

मनरेगा कानून को बदले जाने के विरोध में कांग्रेस 22 जनवरी को दिल्ली के जवाहर भवन में देशभर के मनरेगा कार्यकर्ताओं के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगी। इस सम्मेलन में 20-25 राज्यों से करीब 300-400 मनरेगा श्रमिक शामिल होंगे। ये मजदूर स्वेच्छा से आ रहे हैं और अपने-अपने क्षेत्रों की मनरेगा साइट्स से एक-एक मुट्ठी मिट्टी साथ लाएंगे।

Read Also: भारत-स्पेन संबंधों के 70 साल, वडोदरा से निकलेगा पहला ‘मेड इन इंडिया’ C-295 विमान

इससे पहले आज कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए रचनात्मक कांग्रेस के अध्यक्ष संदीप दीक्षित ने कहा कि जवाहर भवन में सुबह 10 बजे से दोपहर लगभग डेढ़ बजे तक आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में 20-25 राज्यों से करीब 300-400 मनरेगा श्रमिक शामिल होंगे। ये मजदूर स्वेच्छा से आ रहे हैं और अपने-अपने क्षेत्रों की मनरेगा साइट्स से एक-एक मुट्ठी मिट्टी साथ लाएंगे। इन सभी मिट्टियों को एकत्र कर एकजुट संघर्ष का प्रतीकात्मक संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम में मनरेगा से जुड़े लोग अपने अनुभव साझा करेंगे, नए कानून की कमियों पर चर्चा करेंगे और आगे के संघर्ष की रणनीति तय करेंगे। उन्होंने बताया कि यह आयोजन रचनात्मक कांग्रेस के मंच के तहत किया जा रहा है।

संदीप दीक्षित ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा मनरेगा कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। इसके अलावा कई वरिष्ठ नेता, कांग्रेस-शासित राज्यों के ग्रामीण विकास मंत्री और संसद की संबंधित समितियों के पूर्व व वर्तमान सदस्य सांसद भी अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा को कमज़ोर कर उसकी जगह वीबी ग्राम जी कानून लाए जाने के विरोध में कांग्रेस देश भर में ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ चला रही है।

संदीप दीक्षित ने याद दिलाया कि मनरेगा कार्यक्रम कोविड काल में लाखों-करोड़ों लोगों के लिए संजीवनी साबित हुआ था। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने तमाम ऐसी संस्थाओं से संवाद किया जो किसानों और मजदूरों के अधिकारों के लिए काम करती रही हैं। इसमें इन चर्चाओं में एक ही बात सामने आई है कि लोगों के अधिकार छीने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अधिकार-आधारित मनरेगा कार्यक्रम की जगह इसे रहम-राहत आधारित योजना बनाने पर तुली है।

Read Also: कर्नाटक: श्रद्धालु की तीर्थयात्रा बनी जीवन की अंतिम यात्रा, काल बनकर आया तेंदुआ

कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा कि अगर भाजपा सरकार का दावा है कि देश में रोजगार बढ़ गया है, तो नए कानून में न्यूनतम कार्य दिवस 100 से बढ़ाकर 125 करने की जरूरत क्यों पड़ी? उन्होंने कहा कि असल में बेरोजगारी बढ़ने के कारण ही सरकार को ऐसा करना पड़ा है। उन्होंने आगे कहा कि नए कानून के तहत फंडिंग का भार राज्यों पर डाला गया है, अब 40 प्रतिशत हिस्सा राज्यों को देना होगा। उन्होंने सवाल किया कि पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रही राज्य सरकारें यह अतिरिक्त बोझ कैसे उठाएंगी? संदीप दीक्षित ने जोर देकर कहा कि मनरेगा मजदूरों ने केवल गड्ढे नहीं खोदे, बल्कि स्कूल, सड़कें, तालाब, पंचायत भवन और वॉटर हार्वेस्टिंग प्लांट बनाकर देश निर्माण में अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इस पूरी प्रक्रिया को नेस्तनाबूद करना चाहती है।

इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी कहा कि-कल मनरेगा बचाओ मोर्चा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन है, जिसे कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष संबोधित करेंगे।आज, इस सम्मेलन से पहले, देशभर से मज़दूर अपने-अपने कार्यस्थलों की मिट्टी लेकर आ रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *