Jammu Kashmir: श्रीनगर में वोटरों को जागरूक करने के इरादे से किया गया नुक्कड़ नाटक

Jammu Kashmir: Street drama performed in Srinagar with the intention of making voters aware, story-artists-made-voters-aware-through-street-plays,Jammu kashmir, loksabha chunav 2024, vote, chunav, Politics news, jammu kashmir news, Shrinagar news in hindi,

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में लंबे समय के बाद चुनाव होने के आसार नजर आने लगे हैं। श्रीनगर के जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से शहर के बीचों बीच घंटाघर इलाके में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसे देखने के लिए भारी भीड़ जुटी। इस नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य वोटरों को वोटिंग के लिए जागरूक करना था।

Read Also: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में किया प्रचार

श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में तकरीबन 17. 5 लाख वोटर हैं। इनमें दो लाख से ज्यादा फर्स्ट टाइम वोटर हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय की कोशिश है कि हर वोटर तक उनकी आवाज पहुंचे, जिससे कोई भी वोट करने न चूके। इसके लिए निर्वाचन कार्यालय सिलसिलेवार तरीके से कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। नुक्कड़ नाटकों और संगीत कार्यक्रमों के अलावा, वोटरों एक एक वोट की अहमियत का एहसास कराने की योजना है। लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे। 19 अप्रैल से शुरू होंगे और नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे। श्रीनगर में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है और नतीजे चार जून को आएंगे।

Read Also: प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड में किया कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार

श्रीनगर के डीसी डॉ. बिलाल मोहिउद्दीन भट्ट ने कहा कि 2019 का डेटा देखेंगे उसके पहले वोटर टर्नआउट कम रहा है। उसको बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। इसमें प्रोग्राम कंडक्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रोग्राम के बारे में बताया कि इसमें नोडल ऑफिसर होते हैं। शिड्यूल होता है। ये पहला प्रोग्राम नहीं है। हर किसी हायर सेंक्रेंडी, हर किसी कॉलेज, हर किसी अहम साइट पर जाते हैं। आपने देखा होगा कि हमारे वुमन कॉलेज में फंक्शन हुआ था। बहुत ही अच्छा पार्टिसिपेशन रहा था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *