(जीतेन्द्र कुमार): जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके सगे संबंधियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आज सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी की तबीयत खराब होने का हवाला देकर सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए। जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके सगे संबंधियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। लालू प्रसाद यादव के परिवार पर ईडी और सीबीआई का शिकंजा भी लगातार कसता जा रहा है। लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव को आज सीबीआई ने समन जारी कर पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय बुलाया था।
इससे पहले 4 फरवरी को लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव को सीबीआई ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन उन्होंने कुछ दिन का समय मांगा था। लेकिन आज लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव सीबीआई के दुबारा पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन तेजश्वी यादव CBI के सामने पेश नहीं हुए तेजस्वी का कहना था कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है जो कि गर्भवती है उन्हे अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल जाना है इसका हवाला देकर तेजस्वी यादव आज सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए।
Read Also: राकेश टिकैत परिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली ,दर्ज कराया केस
आरोप है की जब 2004 और 2009 के बीच जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री हुआ करते थे। उस समय लालू प्रसाद यादव ने जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के नाम पर जमीन ली थी। इसी मामले मे CBI ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरु की थी और CBI ने लालू प्रसाद यादव के OSD को भी गिरफ्तार किया था। CBI ने जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में 2022 में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। इसी मामले में 15 मार्च को 15 लोगो को राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश होना है। कोर्ट में पेश होने से पहले ही सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव को दूसरी बार समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन उन्होंने पत्नी की तबियत खराब होने का हवाला देकर CBI के सामने पेश नही हुए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

