CM Devendra Fadnavis : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि फिल्म ‘छावा’ छत्रपति संभाजी महाराज की बहादुरी और बुद्धिमत्ता को दिखाती है।देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इतिहासकारों ने लिखते वक्त छत्रपति संभाजी महाराज के साथ अन्याय किया है, जबकि ‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज की बहादुरी और बुद्धिमत्ता को दिखाया :गया है।
Read Also: तिरूपति में ट्रेनी पशु डॉक्टरों ने दूसरे मेडिकल छात्रों के बराबर वजीफा बढ़ाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
मंत्री अदिति तटकरे ने मुंबई में ‘छावा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। जिसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत सभी विधायक और एमएलसी शामिल हुए।फिल्म देखने के बाद पत्रकारों से फडणवीस ने कहा कि ‘छावा’ बहुत अच्छी फिल्म है।विक्की कौशल अभिनीत ये फिल्म मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है।
Read Also-मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, अगर मुझे कुछ हुआ तो सरकार जिम्मेदार होगी- अबू आज़मी
देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र: एक बहुत सुंदर मूवी ये बनाई गई है। हमारी सहयोगी मंत्री अदिति तटकरे, उन्होंने आज से स्क्रीनिंग रखी है सारे विधायकों और एमएलसी के लिए। हम सभा जानते हैं कि छत्रपति संभाजी महाराज जिनके बारे में कहा जाता था, देश-धर्म पर मिटने वाला, शेर-शिवा की छावा था, महापराक्रमी परम प्रतापी, एक ही शंभू राजा था। ऐसे छत्रपति संभाजी महाराज के ऊपर इतिहास लिखने वालों ने तो बहुत अन्याय किया।
लेकिन इस सिनेमा के माध्यम ले उनकी वीरता, उनकी शौर्यता, उनकी बुद्धिमत्ता,उनका ज्ञान। ये सारे उनके जीवन के पहलू ये जनता के सामने आ रहे हैं और जिस प्रकार से छत्रपति शिवाजी महाराज के बाद लगातार छत्रपति संभाजी महाराज ने स्वराज का रक्षण किया। देश-धर्म का रक्षण किया। हम सब लोग जानते हैं उनका जो बलिदान है वो सब चीजें इसके माध्यम से सामने आ रही हैं। मैं इस फिल्म के निर्माताओं का और पूरी टीम का बहुत-बहुत अभिनंदन करना चाहता हूं।”