AQI के ‘ज्यादा गंभीर’ कैटेगरी में पहुंचने पर आर्टिफिशियल रेन पर फैसला लेंगे- गोपाल राय

Gopal Rai– दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को कहा कि अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर प्लस यानी ज्यादा गंभीर कैटेगरी में पहुंचता है तो आर्टिफिशियल बारिश के बारे में फैसला लिया जाएगा।

गोपाल राय ने फिर दोहराया कि ऑड-ईवन और आर्टिफिशियल रेन इमरजेंसी उपाय हैं। उनके मुताबिक अगर एक्यूआई 450 के पार पहुंचता है तो इस पर फैसला लिया जाएगा।

Read also- Uttarkashi Tunnel Rescue: रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए आज का दिन बेहद अहम! कहां पहुंचा राहत बचाव कार्य?

दिल्ली की एयर क्वालिटी मंगलवार सुबह ‘गंभीर’ कैटेगरी में पहुंच गई। लोगों को सुबह राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की चादर दिखाई दी। सीपीसीबी के मुताबिक बुराड़ी में सुबह आठ बजे एय़र क्वालिटी इंडेक्स 356 यानी बहुत खराब कैटेगरी में जबकि इसी समय आईटीओ पर एक्यूआईं 424 यानी गंभीर कैटेगरी में दर्ज किया गया।

एयर क्वालिटी इंडेक्स में शून्य से 50 अंक तक हवा की क्वालिटी को ‘अच्छा’, 51 से 100 तक ‘संतोषजनक’, 101 से 200 तक ‘मध्यम’, 201 से 300 के स्तर को ‘खराब’, 301 से 400 के स्तर को ‘बहुत खराब’, 401 से 450 के स्तर को ‘गंभीर’ और 450 से ज्यादा के स्तर को ‘गंभीर प्लस’ कैटेगरी में रखा जाता है।

PTI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *