उत्तर प्रदेश की 75 जेलों में पहुंचा महाकुंभ का पवित्र जल, संगम के जल से कैदियों ने किया स्नान

Mahakumbh 2025: 
Mahakumbh 2025: पहली नजर में ये तस्वीरें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के घाट की लग सकती हैं, लेकिन दरअसल ये एक जेल के अंदर का नजारा है।उत्तर प्रदेश जेल प्रशासन ने शुक्रवार को राज्य के सभी 75 जेलों में संगम का पानी मंगवाया।संगम के पवित्र जल को छोटी सी टंकी में सामान्य पानी के साथ मिलाया गया। फिर कैदियों को उस पानी से स्नान करने और प्रार्थना करने की इजाजत दी गई।

Read also-Kerala: जिंदगी से जंग हारा गजराज, सिर पर चोट लगने से पुनर्वास केंद्र में हुई मौत

भदोही जेल के कैदियों ने संगम के पवित्र जल से स्नान करने की सुविधा देने के लिए जेल प्रशासन को धन्यवाद दिया। उनके मुताबिक ये सुविधा महाकुंभ की तीर्थयात्रा से कम नहीं थी।भदोही जेल प्रशासन का कहना है कि ये पहल सलाखों के भीतर सकारात्मक माहौल और कैदियों की सोच बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी।उन्नाव जेल के अधिकारियों की भी कुछ ऐसी ही सोच थी।राज्य के 75 जेलों में 90 हजार से ज्यादा कैदी हैं। इन जेलों में सात केंद्रीय कारागार हैं।

Read also-Delhi Politics: आयुष्मान भारत योजना जल्द दिल्ली में होगी लागू- स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह

अरुण कुमार मिश्रा, जेलर, उन्नाव जेल- सभी जेलों को ये कहा गया था कि आज 21 तारीख को जो है संगम त्रिवेणी जल से सभी को स्नान कराया जाए। और स्वयं माननीय मंत्री जी ने लखनऊ में स्नान का आरंभ करा और उसके बाद सभी जेल में स्नान करा रही है। इससे बंदी जो लंबे समय से बंद है कारागारों में और जो बाहर नहीं जा सकते उनकी मजबूरी है उनका भी उद्देश्य ये है कि 144 साल बाद ये महाकुंभ पड़ा है इसके जो पवित्र फल हैं उसके लाभ से वो वंचित न रह जाए।”

NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *