JNU में होगी ’72 हूरें’ की स्पेशल स्क्रीनिंग, इस दिन विश्वविद्यालय परिसर में दिखाई जाएगी फिल्म

(अजय पाल) –फिल्म 72 हूरों का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म विवादों में घिरी हुई है।हाल में फिल्म मेकर्स ने ऐलान किया इस फिल्म की स्क्रीनिंग जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में की जाएगी। फिल्म पर विवाद अभी भी जारी है प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ राजनीतिक दलों को फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए कुछ सीन्स में कुछ राजनीतिक दलों को गहरी आपत्ति जतायी।

 4 जुलाई को होगी जेएनयू में स्पेशल स्क्रीनिंग –  फिल्म 72  हूरों का ट्रेलर रिलीज होने के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब 4 जुलाई को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में स्पेशल स्क्रीनिंग की जांएगी।आतंकवाद की कहानी को उजागर करती यह फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित कहानी बताई जा रही है।

Read also-दिल्ली के भजनपुरा इलाके में पीडब्ल्यूडी ने तोड़े अवैध मंदिर और मजार

इन फिल्मों की हो चुकी है JNU में स्पेशल स्क्रीनिंग -आपको बात दे कि 72 हूरों फिल्म से पहले द केरल स्टोरी, बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री व फिल्म छपाक की जेएनयू में स्पेशल स्क्रीनिंग हो चुकी है। रीलिज से पहले इन फिल्मों को लेकर काफी बवाल हुआ था। 72 हूरें फिल्म 7 जुलाई, 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले संजय पूरन सिंह ने किया।फिल्म के प्रोड्यूसर गुलाब सिंह तंवर, किरण डागर , अनिरुद्ध तंवर , अशोक पंडित है।

जानिए फिल्म की कहानी  – फिल्म के बारे में यह बताय जा रही है कि ‘72 हूरें फिल्म’ धर्मांतरण और आतंकवाद की काली दुनिया के भयावह सच को उजागर करती है।हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुई था जिसमें दिखाया गया कि कैसे आतंकवादी पहले मासूम लोगों का ब्रेनवॉश करते है।और फिर उन्हें दूसरों की जान लेने पर मजबूर करते है।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *