(प्रियांशी श्रीवास्तव): सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ करहल विधानसभा में हुंकार भरते नजर आएंगे । मैनपुरी उपचुनाव के लिए प्रचार करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री करहल विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम करहल के नरसिंह इंटर कॉलेज में ये जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए वे दोपहर करीब एक बजे वहां पहुंचेंगे। इससे पहले रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मैनपुरी पहुंचे थे। जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के साथ जनसंपर्क किया।
सीएम योगी के अलावा सपा की प्रत्याशी के समर्थन में पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी जनसंपर्क करेंगे इसके अलावा डिंपल यादव जसवंतनगर विधानसभा में जनसंपर्क करेंगी। जबकि प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव किशनी विधानसभा में प्रचार करते नजर आएंगे। मैनपुरी लाेकसभा उपचुनाव में भाजपा ने रघुराज सिंह शाक्य को प्रत्याशी बनाया है। तो वहीं सपा की प्रबल दावेदारी डिंपल यादव होंगी।
Read also:निगम चुनाव से पहले बीजेपी पार्टी में AAP के नेताओं के आने का सिलसिला लगातार जारी
बता दें कि उपचुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कई दिनों से पूरा यादव कूनबा मैनपुरी में घूम-घूम कर जनसभा कर रहा है। वहीं अब सीएम योगी आदित्यनाथ भी सोमवार को मैनपुरी में प्रचार की कमान संभालेंगे। साथ ही सपा का गढ़ कही जाने वाली इस सीट को जीतने के लिए भाजपा पूरे प्रयासों में हैं। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य जनसभा कर चुके हैं। अब सोमवार यानि को करहल स्थित नरसिंह इंटर कालेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। CM Yogi News
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
CM Yogi News
