राहुल गांधी के खिलाफ ‘जान का खतरा’ वाली टिप्पणी साफ साजिश है, जो प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की जानकारी में है

Congress on BJP:

Congress on BJP: कांग्रेस महासचिव और संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ कुछ बीजेपी नेताओं की तरफ से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ‘साफ साजिश’ है, जिसकी जानकारी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री दोनों को है।वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “ये बयान, बयान नहीं बल्कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी है। 11 सितंबर से ही ऐसा हो रहा है। हमें उम्मीद थी कि बीजेपी नेतृत्व, प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री इन लोगों को सही रास्ता दिखाएंगे और उनसे माफी मांगने को कहेंगे।”

Read Also: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, पुलिस से मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपित गिरफ्तार

कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत – कांग्रेस ने सत्तारूढ़ एनडीए से जुड़े नेताओं की तरफ से राहुल गांधी को निशाना बनाकर दिए गए बयानों को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। आरोप है कि इन बयानों का मकसद जम्मू कश्मीर और हरियाणा में चुनावों के मद्देनजर उनकी सुरक्षा को खतरे में डालना और शांति भंग करना है।

Read Also: दो परिवारों में चल रहा खूनी खेल….. पुरानी रंजिश में 4 की मौत

BJP सासंदों ने की टिप्पणी- एआईसीसी के कोषाध्यक्ष और महासचिव अजय माकन की तरफ से दिल्ली के तुगलक रोड थाने के एसएचओ को सौंपी गई शिकायत में कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं तरविंदर सिंह मारवाह, रवनीत सिंह बिट्टू और रघुराज सिंह के साथ-साथ शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ की हालिया टिप्पणियों का हवाला दिया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *