राजस्थान के नवनिर्वाचित CM और दोनों डिप्टी CM ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ, PM मोदी समेत कई दिग्गज रहे मौजूद

( सत्यम कुशवाह ), Rajasthan CM Swearing Ceremony- छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के बाद आज शुक्रवार को राजस्थान में भी BJP की नवनिर्वाचित सरकार का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया है। भजन लाल शर्मा ने ली मुख्यमंत्री पद की, डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने डिप्टी सीएम पद की और राजकुमारी दीया कुमारी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ग्रहण की है। इस शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम दिग्गज मौजूद रहे। Rajasthan CM Swearing Ceremony

आपको बता दें, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य के नए सीएम भजन लाल शर्मा, दो डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा और राजकुमारी दीया कुमारी को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि “मैं ईश्वर की शपथ लेता हूँ कि विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा।” इस शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व सीएम अशोक गहलोत समेत कई दिग्गज मौजूद रहे।Rajasthan CM Swearing Ceremony

Read Also: लौहपुरुष सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर PM और CM समेत तमाम दिग्गजों ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद अब उनको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है। वहीं सीएम भजन लाल शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “भावुक हूँ, अभिभूत हूँ, नतमस्तक हूँ! आज राजस्थान प्रदेश की नवनिर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह में आप सभी पधारे व कार्यक्रम को सफल बनाया उसके लिये आप सभी का ह्रदय के अंतकरण से आभार ।” इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कहा कहा ” यह शपथ है अनवरत विकास की! यह शपथ है अटूट विश्वास की! यह शपथ है निरंतर सेवा की! यह शपथ है वीर भूमि के गौरव बढ़ाने की! सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के संकल्प को सर्वोपरि मानते हुए आज जनाशीर्वाद के साथ वीर भूमि राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।”

राजस्थान की नवनिर्वाचित सरकार की कमान संभालने और CM पद की शपथ लेने से पहले भजन लाल शर्मा ने भगवान और अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया। अब राजस्थान की जनता की उम्मीदों पर वह कितना खरा उतर पाते हैं ये देखना होगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *