Bomb Threat: तूतुकुडी हवाईअड्डे को गुरुवार सुबह ईमेल के जरिए हवाईअड्डा निदेशक के कार्यालय में बम होने की धमकी मिली। मेल मिलने के तुरंत बाद बम स्क्वायड की टीम एयरपोर्ट पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि, कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर पता चला कि धमकी महज एक अफवाह थी। वैकाकुलम के पास तूतुकुडी हवाई अड्डा, निजी एयरलाइन इंडिगो के माध्यम से चेन्नई और बेंगलुरू के लिए उड़ानें संचालित करता है।
Read also- रणजी ट्रॉफी में नहीं चला ऋषभ पंत का बल्ला, एक रन बनाकर पवेलियन लौटे
इससे पहले भी 30 नवंबर, 2024 को ईमेल के माध्यम से इसी तरह की बम की धमकी मिली थी, जो बाद में अफवाह निकली।साइबर क्राइम पुलिस उस व्यक्ति की जांच कर रही है, जिसने ये बम की धमकी वाला ईमेल भेजा है।बार-बार मिल रही बम की धमकियों ने तूतुकुडी हवाई अड्डे पर यात्रियों के बीच चिंता पैदा कर दी है।
Read also- Politics: दिल्ली चुनाव में फिर गरमाया अवैध बांग्लादेशियों का मुद्दा, CM योगी ने बोला केजरीवाल पर हमला