लोकसभा में ईंधन की बढ़ती महंगाई के मुद्दे को लेकर विपक्ष के नेताओं ने वॉकआउट कर विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘हमने कहा था कि विधानसभा चुनाव के बाद, ईंधन की कीमतों में बहुत ज़्यादा बढ़ोत्तरी होगी, हम सही साबित हुए हैं। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार फिर एक बार जो उनकी गरीबों के खिलाफ नीति है वो उन्होंने जाहिर कर दी है। आज जनता से वो 10,000 करोड़ रुपए अपने जेब में डाल रहे हैं। वे एक्साइज़ ड्युटी भी बढ़ा रहे हैं।
Read Also 12वीं का रिजल्ट नहीं होगा एडमिशन का आधार, ग्रेजुएट कोर्स के लिए CUET टेस्ट होगा
पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। जया बच्चन ने कहा कि ये सरकार इसी तरह काम करती है, पता नहीं इन्हें कौन जिताकर लाया, जनता तो नहीं लाई होगी। ईंधन के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सरकार को घेरा। राहुल गांधी ने ट्विटर पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘गैस, डीज़ल और पेट्रोल के दामों पर लगा लॉकडाउन हट गया है। अब सरकार लगातार कीमतों का विकास करेगी। महंगाई की महामारी के बारे में प्रधानमंत्री जी से पूछिए, तो वो कहेंगे थाली बजाओ।’ लामबंद विपक्ष के नेताओं ने संसद के बाहर प्रदर्शन कर ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर कई आरोप लगाए।
ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष के विरोध के चलते राज्यसभा में कार्यवाही बाधित रही। संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर सदन की रणनीति पर चर्चा की। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमण और नितिन गडकरी सहित वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों ने बजट सत्र के लिए विभिन्न मुद्दों और सरकार की रणनीति पर चर्चा की।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
