Anil Vij: मुख्यमंत्री नायब सैनी के मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री का यूं बदले जाना मेरे लिए एक बॉम्बशेल की तरह था”।
हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार से पहले Anil Vij का बड़ा बयान
मुख्यमंत्री नायब सैनी के मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज विधानसभा पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता से मिले। इस दौरान विज ने कहा मैं विधानसभा की कमेटियों का सदस्य बनने के लिए विधानसभा पहुंचा हूं ताकि मैं चंडीगढ़ आता जाता रहूं। नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनने पर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री का बदले जाना मेरे लिए एक बॉम्बशेल की तरह था”। मुझे बिल्कुल भी इल्म नहीं था कि प्रदेश का मुख्यमंत्री बदला जा रहा है, मुझे भी मीटिंग में ही पता चला यह मेरे लिए एक बॉम्बशेल था।
Read Also: मनी लॉन्ड्रिंग केस: कोर्ट ने ED के आरोप पत्र के बाद कार्ति चिदंबरम को किया तलब
Anil Vij ने कहा कि आज तक मुझसे कोई संपर्क नहीं किया गया, यदि मुख्यमंत्री अंबाला कैंट स्थित मेरे आवास पहुंचते तो उन्हें चाय पिलाते। इसके साथ ही उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि मैं BJP का अनन्य भक्त हूं और मैं बिल्कुल भी नाराज नहीं हूं। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान पर अनिल विज बहुत जल्दी नाराज होते हैं और जल्दी ही मान भी जाते है इस पर विज ने कहा कि मुझे नहीं पता उन्होंने यह बयान क्यों दिया, ये तो कही पे निगाहें और कहीं पे निशाने वाली बात है।
Read Also: Earrings Style- जानें चेहरे की शेप के हिसाब से कैसे इयररिंग्स आपकी खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद?
पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री Anil Vij के बयान से ये तो स्पष्ट हो गया है कि उनको मंत्रिमंडल विस्तार में कोई स्थान नहीं मिला है और वो मंत्री नहीं बन रहे। देखना अब ये होगा कि बिना अनिल विज के मंत्रिमंडल विस्तार से BJP को लोकसभा चुनाव में क्या नफा-नुकसान होगा ?
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
