( प्रियांशी श्रीवास्तव ) : सर्दी ने अपना सितम दिखाना शुरू कर दिया है ऐसे में हमारी त्वचा से संबंधी कई समस्याएं भी होने लग जाती है इसी कड़ी आज हम बात करेंगे हमारी बॉडी के नाजुक से हिस्सें होठों की… ठंडियों में होठों से जुड़ी लोगों को कई तरह की शिकायते होती हैं क्यों कि हमारी स्कीन टोन के मुताबिक हमारे होठों पर असर पड़ने लगता है। खासकर होंठ सर्दी के मौसम में बेहद रुखे और पपड़ीदार हो जाते है। होंठों पर ड्राइनेस इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि कई बार होंठों से खून तक निकलने लगता है। इस मौसम में होंठों की खास देखभाल की जरूरत है। होंठ सर्दी के मौसम में भी नर्म मुलायम और कोमल बने रहे इसके लिए जरूरी है कि आप सर्दी में होंठों की खास देखभाल करें। आइए हम आपको ऐसे असरदार तरीके बताते हैं जिनकी मदद से आपके होंठ नर्म गुलाबी और सॉफ्ट रहेंगे।
आसान से टिप्स
एक मुट्ठी गुलाब की पत्तियों को धो कर कुछ घंटों के लिए दूध में भिगो दें। फिर पत्तियों को इस तरह मसल दें कि गाढ़ा पेस्ट सा बन जाए। इस पेस्ट को रात और दिन में 2-3 बार सूखे होंठों पर लगाएं।
होठों की स्किन चेहरे की स्किन से ज्यादा नाजुक और पतली होती है। ऐसे में आपको इसका खास ख्याल रखना चाहिए। होठों को नियमित रूप से एक्सफोलिएट करें ताकि डेड स्किन निकले और होंठ नरम बने रहें।
एक चम्मच चीनी में एक चम्मच शहद मिलाएं। इस पेस्ट को होंठ पर लगा कर सूखने के लिए छोड़ दें। फिर हल्की हल्की अंगूलियों से होंठों को घिसें। इस तरह डेड सेल्स हठते हैं। गुनगुने पानी से साफ कर लें।
Read also:एलन मस्क का बड़ा एलान, ट्विटर के सीईओ पद से देंगे रिजाइन
इसके लिए एक सॉफ्ट टूथब्रश या कपड़ा लें। गुनगुने पानी से चेहरे को भिगोएं और हल्के हाथ से एक्सफोलिएट करें। होंठों से बेजान स्किन की परत उतारने से ना सिर्फ डेड स्किन सेल्स बाहर आएंगे बल्कि होठों में ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ेगा।
होंठों में नमी बनाए रखने के लिए बादाम के तेल का सीरम या नारियल तेल का सीरम इस्तेमाल करें। आप ये सीरम रात को सोने से पहले लगा सकती है। आप चाहें तो ये सीरम घर में तैयार कर सकती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
